IND vs AUS 2nd Test 2020-21: तीसरे दिन खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बनाए 133/6

ऑस्ट्रेलिया ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार का अंत दूसरी पारी के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 133 रनों के साथ किया है. इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने भारत द्वारा ली गई 131 रनों की लीड को उतार कर मेहमान टीम पर दो रनों की बढ़त ले ली है.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI)

IND vs AUS 2nd Test 2020-21: ऑस्ट्रेलिया ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार का अंत दूसरी पारी के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 133 रनों के साथ किया है. इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने भारत द्वारा ली गई 131 रनों की लीड को उतार कर मेहमान टीम पर दो रनों की बढ़त ले ली है. भारत ने पहली पारी में आस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑल आउट कर दिया था और फिर अपनी पहली पारी में 326 रन बना कर 131 रनों की बढ़त ले ली थी.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कैमरून ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों ने 34 रनों की साझेदारी कर ली है. आस्ट्रेलिया के लिए अभी तक इस पारी में मैथ्यू वेड 40 रनों के साथ सर्वोच्च स्कोरर हैं. उनके बाद मार्नस लाबुशैन हैं जिन्होंने 28 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test 2020-21: रवि शास्त्री के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ने से महज कुछ कदम दूर उमेश यादव

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए. भारत ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ की. कप्तान अजिंक्य रहाणे 112 रन बनाकर रन आउट हो गए। जडेजा ने 57 रन बनाए.

Share Now

संबंधित खबरें

\