IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में आज टीम इंडिया ने मेजबान टीम को मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में आठ विकेट से शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. टीम इंडिया की इस शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को 'प्लेयर ऑफ द मैच' दिया गया है. रहाणे ने मेलबॉर्न टेस्ट की पहली पारी में 223 गेंद में 12 चौके की मदद से 112 और दूसरी पारी में 40 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके की मदद से 27 रन की नाबाद पारी खेली.
मेलबॉर्न टेस्ट शुरू होने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने घोषणा की थी कि मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन कर 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब हासिल करने वाले खिलाड़ी को जॉनी मुलाघ मेडल (Johnny Mullagh Medal) से नवाजा जाएगा. इसके तहत मैच खत्म होने के बाद रहाणे को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के साथ-साथ जॉनी मुलाघ मेडल भी दिया गया है.
बता दें कि जॉनी मुलाघ (Jonny Mullagh) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पहले कप्तान थे जिन्होंने टीम की अगुवाई विदेशी जमीं पर की थी. मुलाघ की अगुवाई में टीम ने साल 1868 में ब्रिटेन (United Kingdom) का दौरा किया था.
जॉनी मुलाघ का असली नाम उनारिमिन था. मुलाघ ने क्षेत्रीय टीम की अगुवाई करते हुए 47 में से 45 मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 1698 रन निकले. इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट में 1877 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 10 की औसत से 257 विकेट भी चटकाए. जॉनी मुलाघ ने अपने क्रिकेट करियर में बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के अलावा विकेटकीपिंग से भी नाम कमाया. मुलाघ के नाम चार स्टंपिंग दर्ज है.