IND vs AUS 2nd Test Day-2: रविंद्र जडेजा के निशाने पर युवराज सिंह का यह बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में अगर आज 32 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ देंगे. बता दें कि युवराज सिंह ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 1900 रन बनाए हैं, वहीं जडेजा के नाम देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए फिलहाल 1869 रन दर्ज है.

रवींद्र जडेजा (Photo Credits: Facebook)

IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में अगर आज 32 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को पीछे छोड़ देंगे. बता दें कि युवराज सिंह ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 1900 रन बनाए हैं, वहीं जडेजा के नाम देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए फिलहाल 1869 रन दर्ज है.

गौरतलब हो कि युवराज सिंह ने देश के लिए 40 टेस्ट मैच खेलते हए 62 इनिंग्स में 33.9 की एवरेज से 1900 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में युवराज के नाम तीन शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है. युवराज सिंह का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 169 रन है. बल्लेबाजी के अलावा युवराज ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में इतने ही मुकाबलों के 35 पारियों में नौ विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन नौ रन खर्च कर दो विकेट है.

यह भी पढ़ें- सेमीफाइनल में हार के बाद रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा सोलंकी ने किया खुलासा, कहा- बार बार कह रहे थे ये बात

वहीं बात करें रविंद्र जडेजा के बारे में तो वह मेलबॉर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. जडेजा के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 1869 रन दर्ज है. जडेजा ने इस दौरान एक शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में जडेजा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 100 रन है.

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में जडेजा ने देश के लिए अबतक 214 विकेट चटकाए हैं. जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में नौ बार पांच और आठ बार चार विकेट लेने का कारनामा है.

Share Now

संबंधित खबरें

\