IND vs AUS 2nd Test 2020-21: मेलबॉर्न में टिम पेन ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
टिम पेन: (Photo Credit: Getty Image)

IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच शनिवार यानि आज मेलबॉर्न (Melbourne) स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा है. दुसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. बता दें कि दुसरे टेस्ट मैच में भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) संभाल रहे हैं. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि भारतीय समयानुसार सुबह 5.00 बजे से किया जाएगा.

दुसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली की जगह टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मौका मिला है. वहीं सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लगातार नाकाम होने के बाद टीम में आज युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को शामिल किया गया है. गिल टीम इंडिया के लिए अपना पहला टेस्ट क्रिकेट मैच खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st Test 2020-21: भारी मन से स्वदेश लौटेंगे विराट कोहली

इसके अलावा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी आज देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं. सिराज को अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया है. वहीं दुसरे टेस्ट मैच में विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई है.

इससे पहले इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट में पहली पारी में 53 रन की बढ़त बनाई थी, लेकिन मेजबान टीम ने दूसरी पारी में उसे उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर महज 36 रन पर ढेर करते हुए आठ विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

मैच के दौरान टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोटिल हो गए. शमी मेजबान टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद को विकेट से पीछे हटकर पुल करने में घायल हुए थे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus, 2nd Test: क्या एमसीजी में आस्ट्रेलिया को हरा पाएगा भारत?

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड, जोए बर्न्‍स, मार्नस लाबुशैन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान एवं विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड.