Farmers Protest: मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर नए कृषि कानूनों का विरोध करते नजर आए लोग, देखें वीडियो
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शनिवार यानि आज से मेलबॉर्न स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला रहा है. मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में कुछ लोगों को केंद्र सरकार द्वारा भारत में लागु किए गए तीन नए कृषि कानूनों का विरोध करते हुए देखा गया.
IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शनिवार यानि आज से मेलबॉर्न (Melbourne) स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला रहा है. मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में कुछ लोगों को केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा भारत (India) में लागु किए गए तीन नए कृषि कानूनों का विरोध करते हुए देखा गया. इस विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो भी ऑस्ट्रेलियाई खेल पत्रकार पीटर लालोर (Peter Lalor) द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो में बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि देश में नए कृषि कानून (New Farm Bills 2020) के मसले पर सरकार और किसान संगठनों के बीच गतिरोध बना हुआ है. इस बीच किसानों के आंदोलन को पूरे एक महीने हो गए. किसानों ने अपना आंदोलन 25 नवंबर से शुरू किया था. आज किसानों के आंदोलन का 31वां दिन है. खबर है कि आज दोपहर 2 बजे संयुक्त किसान मोर्चा सिंघु बॉर्डर पर एक मीटिंग करेगी.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test 2020-21: डेब्यू मुकाबले में ही बड़ी गलती करने से बार-बार बचे शुभमन गिल, देखें वीडियो
इस मीटिंग में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दिए गए भाषण और सरकार के भेजे गए चिठ्ठी पर चर्चा होगी. इसके साथ किसानों ने आंदोलन को और भी तेज कर दिया है. उनका साफ कहना है कि अगर सरकार बात नहीं मानती है तो आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.