IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मेलबॉर्न (Melbourne) स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी मेजबान टीम 72.3 ओवर में 195 रन पर सिमट गई. टीम के लिए मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन (Marnus Labuschagne) ने 132 गेंद में चार चौके की मदद से 48 रन की सर्वाधिक पारी खेली. वहीं जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन की खेल की समाप्ति के बाद पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 38 गेंद में पांच चौके की मदद से 28 और चेतेश्वर पुजारा 23 गेंद में एक चौका की मदद से सात रन बनाकर नाबाद हैं. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड भी बनें जो इस प्रकार हैं-
- भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबॉर्न में 100वां टेस्ट मैच खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं.
- भारत के लिए आज शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. इसके साथ ही शुभमन गिल देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 297वें और मोहम्मद सिराज 298वें खिलाड़ी बन गए हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test 2020-21: मेलबॉर्न टेस्ट का पहला दिन समाप्त, भारत ने पहली पारी में बनाए 36/1
- शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. बता दें कि साल 2001 के बाद ये तीसरा मौका है जब दो या दो से अधिक भारतीय खिलाड़ियों ने देश के लिए विदेशी जमीं पर एक साथ डेब्यू किया है. गिल और सिराज से पहले वीरेंद्र सहवाग और दीप दासगुप्ता ने साल 2001 में एक साथ डेब्यू किया था. इसके अलावा मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली, अभिनव मुकुंद और प्रवीण कुमार ने साल 2011 में देश के लिए क्रिकेट के मैदान में एक साथ आए थे.
- टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज तीन सफलता प्राप्त की. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार युनुस की बराबरी कर ली है. बता दें कि दोंनो ही खिलाड़ियों ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में क्रमशः 373-373 विकेट लिए हैं.
- ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मयंक अग्रवाल को आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक लेने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल होल्डिंग की बराबरी कर ली है. होल्डिंग ने वेस्टइंडीज के लिए 249 विकेट चकाए थे, जबकि स्टार्क भी ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट में 249 विकेट ले चुके हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कर रहे हैं. कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं इसलिए वह पहले टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद स्वदेश लौट गए हैं.