Ind vs Aus 2nd T20 2020: भारत टीम ने T20 सीरीज पर जमाया कब्जा, मैच के दौरान बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दुसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 195 रन के लक्ष्य को 19.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.

हार्दिक पांड्या और मैथ्यू वेड (Photo Credits: BCCI)

Ind vs Aus 2nd T20 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले गए दुसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 195 रन के लक्ष्य को 19.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनें, जो इस प्रकार हैं-

- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए आज युवा तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.

- T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल ने जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है. बता दें कि बुमराह ने देश के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 मैच खेलते हुए 49 इनिंग्स में 59 सफलता प्राप्त की है. वहीं चहल ने 44 मैच खेलते हुए 44 इनिंग्स में 59 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus T20 2020: परिवार में बीमारी के कारण भारत के खिलाफ अंतिम दो T20 मैचों मे नहीं खेल पाएंगे मिशेल स्टार्क

- शिखर धवन T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 1600 रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. धवन से पहले इस आंकड़े को विराट कोहली, रोहित शर्मा, धोनी और सुरेश रैना ने हासिल किया था.

- इसके अलावा धवन ने आज 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए T20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में धोनी और रैना को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि धोनी ने देश के लिए 98 T20 मैच खेलते हुए 85 पारियों में 1617 रन बनाए हैं, वहीं रैना ने 78 मैच खेलते हुए 66 पारियों में 1605 रन बनाए.

- शिखर धवन ने आज 36 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके साथ ही धवन के नाम अब T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1641 रन दर्ज हो गए हैं.

- भारत ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात देते हुए आज लगातार अपना 10वां T20 मुकाबला जीता.

- हार्दिक पांड्या ने आज महज 22 गेंद में नाबाद 42 रन की ताबतोड़ पारी खेली. बता दें कि पांड्या की यह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक की सर्वाधिक पारी है. इससे पहले उन्होंने सबसे अधिक नाबाद 33 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus T20 2020: चोटिल रविंद्र जडेजा T20 सीरीज से हुए बाहर, शार्दुल ठाकुर को मिला मौका

बता दें कि भारत के इस शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया है. उन्होंने दुसरे T20 मुकाबले में महज 22 गेंद में नाबाद 42 रन की ताबतोड़ पारी खेली. पांड्या ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के लगाए.

Share Now

\