Ind vs Aus 2nd ODI 2020: सिडनी में डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच की जोड़ी ने किया कमाल, हासिल की यह खास उपलब्धि
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा वनडे मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम के लिए पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने की.
Ind vs Aus 2nd ODI 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा वनडे मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम के लिए पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर (David Warner) और एरोन फिंच ने की. दोनों खिलाडियों ने संभलकर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 22.5 ओवर में 142 रन की शानदार शतकीय साझेदारी की. फिंच ने जहां 69 गेंदों में छह चौके और एक छक्का की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं वॉर्नर ने 77 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 83 रन बनाए.
बता दें कि साल 2020 में अबतक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर पारी की शुरुआत करते हुए चार शतकीय साझेदारी कर चुके हैं जो किसी अन्य सलामी जोड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक है. दोनों खिलाड़ियों ने इस साल सबसे पहले 258 रन की नाबाद शतकीय साझेदारी की. इसके पश्चात् 124, 156 और 142 रन की शानदार शतकीय साझेदारी की. दोनों खिलाड़ी मौजूदा वनडे सीरीज में अबतक दो शतकीय साझेदारी कर चुके हैं. पहले वनडे में फिंच-वॉर्नर की जोड़ी ने 156 रन की साझेदारी की थी. वहीं आज के मुकाबले में 142 रन की शतकीय साझेदारी की है.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: माइकल वॉन ने कहा- भारत के खिलाफ तीनों प्रारूपों में सीरीज जीतेगी ऑस्ट्रेलिया
बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए हैं. टीम के लिए फिलहाल मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 57 गेंद में 13 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 88 और मार्नस लाबुशैन 38 गेंद में दो चौके की मदद से 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए शमी ने एक सफलता प्राप्त की है. वहीं अय्यर ने वॉर्नर को रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.