Ind vs Aus 2nd ODI 2020: दुसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रन से दी शिकस्त, सीरीज पर जमाया कब्जा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दुसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रन से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 390 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 338 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया टीम (Photo Credits: IANS)

Ind vs Aus 2nd ODI 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले गए दुसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रन से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 390 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 338 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने 87 गेंद में 89 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने अपनी इस शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के लगाए.

विराट कोहली के अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 26 गेंद में चार चौके की मदद से 28, शिखर धवन ने 23 गेंद में पांच चौके की मदद से 30, श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में पांच चौके की मदद से 38, विकेटकीपर खिलाड़ी केएल राहुल ने 66 गेंद में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 76, हार्दिक पांड्या ने 31 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 28, रविंद्र जडेजा ने 11 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 24, मोहम्मद शमी ने चार गेंद में एक, जसप्रीत बुमराह ने दो गेंद में शून्य, नवदीप सैनी ने 10 गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद 10 और युजवेंद्र चहल ने छह गेंद में नाबद चार रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 2nd ODI 2020: दुसरे वनडे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लगाया रनों का अंबार, भारत को जीत के लिए मिला 390 रन का बढ़ा लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 67 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. कमिंस ने मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया. कमिंस के अलावा टीम के लिए जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा ने क्रमशः दो-दो और मोइसेस हेनरिक्स एवं ग्लेन मैक्सवेल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

\