IND vs AUS 1st Test: नागपुर टेस्ट में डेब्यू करते ही सूर्यकुमार यादव ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस ट्रॉफी का यह 16वां सीजन 10वीं बार भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बैट्समैन केएस भरत और सूर्यकुमार यादव डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy) का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA) में खेला जा रहा है. इस ट्रॉफी का यह 16वां सीजन 10वीं बार भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बैट्समैन केएस भरत (KS Bharat) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्युकमार यादव की किस्मत 14 मार्च 2021 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद इस कदर बदली कि आज के दिन वह टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. IND vs AUS 1st Test Day 1 Live Score Updates: सूर्यकुमार यादव और केएस भरत के ऐतिहासिक पल, खेलेंगे डेब्यू टेस्ट मैच

खास बात यह है कि तीनों फॉरमेट यानी टी20 इंटरनेशनल, वनडे और टेस्ट में उनका डेब्यू 30 से ज्यादा की उम्र में हुआ है. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को टेस्ट कैप पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने दी. टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव 305वें खिलाड़ी बने.

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने नागपुर में टेस्ट डेब्यू करते ही एक नया इतिहास भी रच दिया हैं. सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर कदम रखते ही वो कारनामा कर दिखाया जो इससे पहले भारतीय क्रिकेट में कभी नहीं हुआ था. सूर्याकुमार अब टीम इंडिया के लिए तीनों फॉरमेट में 30 से ज्यादा की उम्र में डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 2021 में अपना टी20 और वनडे डेब्यू किया था. अब 2023 में ही उन्हें टेस्ट कैप भी सौंप दीगई है. जिस उम्र पर आमतौर पर खिलाड़ी अपने करियर के मिडिल फेज में होते हैं. उस समय सूर्याकुमार यादव ने अपने डेब्यू के साथ कोहराम मचा दिया है.

सूर्यकुमार यादव का तीनों फॉरमेट में डेब्यू

टी20I: 30 साल 181 दिन (14 मार्च 2021)

वनडे: 30 साल 307 दिन (18 जुलाई 2021)

टेस्ट: 32 साल 148 दिन (9 फरवरी 2023)

सूर्यकुमार यादव के आंकड़ें

मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज हैं. साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने पूरी दुनिया को अपनी बल्लेबाजी का कायल बना दिया. सूर्यकुमार यादव ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 48 टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक और 13 अर्धशतकों की बदौलत 1675 रन बनाए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने 20 मैचों की 18 पारियों में 433 रन बनाए हैं. वनडे में सूर्यकुमार यादव के नाम 2 अर्धशतक दर्ज हैं. टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव 175 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं. वहीं वनडे भी उनका स्ट्राइक रेट 102 से ज्यादा का है.

Share Now

\