Ind vs Aus 1st Test 2020-21: एडीलेड टेस्ट से पूर्व विराट कोहली ने इस खास रणनीति के साथ की प्रैक्टिस
विराट कोहली (Photo Credits: Instagram)

Ind vs Aus 1st Test Series 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जानें वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं. एक प्रतिस्पर्धी मैच का बेसब्री से इंतजार है.'

बता दें कि पहला टेस्ट मैच एडीलेड (Adelaide) स्थित ओवल (Oval) मैदान में खेला जाएगा. इस मुकाबले में अगर विराट कोहली के बल्ले से एक और शतक निकलता है तो वह वह बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल यह खास उपलब्धी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और विराट कोहली के नाम सयुंक्त रूप से दर्ज है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st Test 2020-21: यहां पढ़ें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट में किसका रहा है पलड़ा भारी

बात करें विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 145 इनिंग्स में 53.6 की एवरेज से 7240 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में कोहली के नाम 27 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में कोहली का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 251 वनडे मैच खेलते हुए 242 इनिंग्स में 59.3 की एवरेज से 12040 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में कोहली के नाम 43 शतक और

60 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 85 T20 मुकाबले में 79 पारी खेलते हुए 50.5 की एवरेज से 2928 रन बनाए हैं.