IND vs AUS 1st Test Day 2: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया यह बड़ा कीर्तिमान; देखें आंकड़ें

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. रोहित शर्मा अब भारत में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. नागपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ज्यादा मुफीद नहीं मानी जा रही है.

नागपुर टेस्ट में रोहित शर्मा अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे. जब रोहित शर्मा को मौका मिला तो चौके-छक्के भी लगाए. इस बीच रोहित शर्मा ने अपना 9वां टेस्ट शतक भी पूरा कर लिया हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 14 चौके और दो बड़े छक्के भी निकले. अब रोहित शर्मा ने एक ऐसा कीर्तिमान रच दिया है, जो शायद कभी टूटेगा भी नहीं. Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ 9 वां टेस्ट शतक, बतौर कप्तान रचा इतिहास; ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

रोहित शर्मा ने भारत में जड़े सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब भारत में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 250 छक्के पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा के 250 छक्कों के बाद इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम आता है, जिनके पास 186 छक्के दर्ज हैं. इसके बाद ​इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 137 सिक्स हैं. वहीं युवराज सिंह के नाम 113​ सिक्स और वीरेंद्र सहवाग ने 111 छक्के के साथ चौथे और पांचवें पायदान पर हैं. रोहित शर्मा के ये 250 छक्के तीनों फॉरमेट यानी टेस्ट, टी20 और वनडे को मिलाकर हैं.

इंटरनेशन क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम सबसे ज्यादा छक्के

वैसे कुल मिलाकर रोहित शर्मा के छक्कों की बात की जाए तो इसकी संख्या 519 हो चुकी है. वैसे इस मामले में वेस्टइंडीज पूर्व के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल नंबर एक हैं, जिनके नाम 553 छक्के हैं. ​क्रिस गेल ने कुल मिलाकर 483 मैच खेले हैं और रोहित शर्मा के नाम अभी 434 मैच हैं. अगर रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के बराबर मैच खेल लिए तो सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सिक्स लगाने के मामले में भी वे गेल को पीछे छोड़ सकते हैं.

Share Now

\