मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है. आज दूसरे दिन का खेल शुरू हो चूका हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टेस्ट कॅरियर का 9 शतक जड़ दिया हैं.
बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह पहला टेस्ट शतक है. रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में रोहित शर्मा का यह पहला शतक है. रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी तक कोई भी ऐसा नहीं कर पाया. मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने न्यूज़ लिखे जाने तक 5 विकेट पर 201 रन बना लिए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया पर 24 रन ही बढ़त ले चुका है और उसके 5 विकेट बचे हुए हैं. रवींद्र जडेजा भी 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. Rohit Sharma Century: सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जड़ा 9वां टेस्ट शतक, टीम इंडिया का स्कोर 200 के करीब
मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में एक विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहले घंटे में रोहित शर्मा और आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को विकेट चटकाने नहीं दिया. इस दौरान दोनों ने 40 रन भी जोड़े. इंटरनेशनल डेब्यू रहे 22 साल के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने इस साझेदारी को तोड़ा. अश्विन 62 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
Milestone Unlocked ?
A special landmark ? ?@ImRo45 becomes the first Indian to score hundreds across Tests, ODIs & T20Is as #TeamIndia captain ? pic.twitter.com/YLrcYKcTVR
— BCCI (@BCCI) February 10, 2023
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 171 गेंद पर शतक पूरा किया. इस दौरान रोहित ने 14 चौके और 2 छक्के लगाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 63.5 ओवर में महज 177 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा मार्नस लाबुशेन ने 49 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.