Ind vs Aus 1st Test 2020-21: पूर्व खिलाड़ी Wasim Jaffer ने बताया- क्यों पहले टेस्ट में खुलकर खेलेगी टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत हो रही है. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले क्रिकेट जगत के दिग्गज अपने-अपने विचार साझा कर रहे हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी वसीम जाफर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपने विचार साझा किए हैं.
Ind vs Aus 1st Test Series 2020-21: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच गुरुवार से चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत हो रही है. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले क्रिकेट जगत के दिग्गज अपने-अपने विचार साझा कर रहे हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपने विचार साझा किए हैं. जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत के लिए पहला टेस्ट मैच जीतना महत्वपूर्ण है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए यह अधिक महत्वपूर्ण है. दबाव पूरी तरह से मेजबान टीम के उपर है और इस बार कोई बहाना नहीं है. अगर ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में हार जाता है तो उनके उपर मीडिया और प्रशंसकों का काफी दबाव होगा. भारत को पता है कि वे पूरी आजादी के साथ खेलेंगे जो फैसला लेने वाला हो सकता है.'
बता दें कि पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर यानि कल से एडीलेड (Adelaide) स्थित ओवल (Oval) मैदान में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच डे-नाईट होगा. पहले टेस्ट मैच में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में सुबह 9.00 बजे आएंगे. वहीं मैच का लाइव प्रसारण 9.30 बजे से किया जाएगा.
एडीलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग एलेवेन की घोषणा हो चूकी है. टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है. वहीं उपकप्तान की भूमिका अजिंक्य रहाणे निभा रहे हैं. पहले टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह अनुभवी खिलाड़ी रिद्धिमान साहा को वरीयता दी है.
वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने पूर्ण स्पिनर के तौर पर टीम में रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया है. टीम में तीन तेज गेंदबाजों को जगह मिली है जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव का नाम शामिल है.