Ind vs Aus 1st T20 2020: T20 सीरीज में टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, देखें लिस्ट
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

Ind vs Aus 1st T20 2020: वनडे सीरीज (ODI Series) के सफल समापन के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार दिसंबर यानि कल से तीन मैचों की T20 सीरीज (T20 Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा (Canberra) स्थित मनुका ओवल (Manuka Oval) मैदान में खेला जाएगा. T20 सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिला है. खेल शुरू होते ही देश के सभी क्रिकेट फैंस की नजरें इन युवा खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी. ऐसे में बात करें ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनके उपर क्रिकेट फैंस की खास नजर रहेगी तो वो इस प्रकार हैं-

थंगरासू नटराजन (Thangarasu Natarajan):

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अपने सटीक यॉर्कर से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के विकेट उखाड़ने वाले एवं अपने डेब्यू वनडे मुकाबले में ही उम्दा प्रदर्शन करने वाले तमिलनाडु के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन के उपर एक बार फिर से मेजबान टीम को शुरूआती झटके देने की जिम्मेदारी रहेगी. नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में मार्नस लाबुशैन को बोल्ड कर भारत को शुरूआती सफलता दिलाई थी. उन्होंने इस मकाबले में कुल 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए दो सफलता हासिल की. ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें T20 सीरीज में भी भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिलेगा और वह इस मौके को भुनाने में कामयाब भी होंगे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd ODI 2020: ओवल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, मैच के दौरान बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड

संजू सैमसन (Sanju Samson):

आईपीएल (IPL) में पहली ही गेंद से विपक्षीय टीम पर हमला करने वाले युवा भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी संजू सैमसन से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. सैमसन ने इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए 14 मैच खेलते हुए 14 पारियों में 28.84 की एवरेज से 375 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़ें. सैमसन को उनके घरेलू प्रदर्शन को देखते हुए लगातार टीम में शामिल किया जा रहा है, लेकिन मैदान में उतरने का मौका अबतक उन्हें कुछ खास नहीं मिला है. ऐसे में उम्मीद करते हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में मौका मिलेगा और वह शानदार प्रदर्शन भी करेंगे.

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar):

टीम इंडिया को वनडे सीरीज में छठवें गेंदबाज की कमी खूब खली थी. ऐसे में भारत के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में मौका मिल सकता है. सुंदर ने आईपीएल 2020 में अपने किफायती गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया था.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd ODI 2020: विराट कोहली ने रचा इतिहास, 12 हजार रन बनाने वाले भारत के बनें दुसरे खिलाड़ी

बता दें कि T20 सीरीज का पहला मुकाबला जहां 4 दिसंबर 2020 को मानकुआ ओवल, कैनबरा में खेला जाएगा, वहीं इस सीरीज का दूसरा और तीसरा T20 मैच क्रमशः छह और आठ दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.