IND vs AFG T20 Series: बतौर कप्तान कुछ ऐसा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, बल्लेबाजी को लेकर उठ रहे सवाल
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 76.47 फीसदी मुकाबले जीते हैं. वहीं, बतौर कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 1527 रन निकले हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने 2 शतक जड़े हैं, जबकि 10 अर्धशतक लगाए है.
मुंबई: इसी साल जून में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारी टीम इंडिया (Team India) अब शुरू करने जा रही है. जल्द ही अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम भारत दौरे पर आएगी और तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज कल यानी 11 जनवरी से मोहाली (Mohali) में होने वाले हैं. इस सीरीज के लिए 7 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) एक साल के बाद वापसी की हैं. रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं.
टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए छह जनवरी को अफगानिस्तान की टीम ऐलान हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत ही ज्यादा अहम होने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप के पहले यह टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली, दूसरा इंदौर और तीसरा बेंगलुरु में खेला जाएगा. फैंस इस सीरीज का मचा फ्री में भी उठा सकते हैं. IND vs AFG: अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले रशीद खान हुए बाहर
बता दें कि करीबन 14 महीने बाद टी20 टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़ें शानदार हैं, लेकिन बल्लेबाजी में पिछले कुछ सालों से शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे हैं. आंकड़ें इस बात की गवाही देते हैं कि रोहित शर्मा ने अब तक 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी है. इस दौरान टीम इंडिया ने 39 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि महज 12 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 76.47 फीसदी मुकाबले जीते हैं. वहीं, बतौर कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 1527 रन निकले हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने 2 शतक जड़े हैं, जबकि 10 अर्धशतक लगाए है.
बता दें कि पिछले दिनों आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया फाइनल का सफर तय की थीं. वहीं, इस टूर्नामेंट में बतौर बल्लेबाज भी रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. वर्ल्ड कप के 11 मैचों में रोहित शर्मा ने 597 रन बनाए.
कुछ ऐसा रहा है रोहित शर्मा का टी20 करियर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 148 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 139.25 की स्ट्राइक रेट और 30.82 की एवरेज से 3853 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड 4 शतक जड़े हैं. इसके अलावा 29 बार अर्धशतकीय पारी खेली है.