IND vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के अपने 5वें मुकाबले में टीम इंडिया रोज बाउल (Rose Bowl) मैदान में अफगानिस्तान के साथ भिड़ेगी. भारतीय टीम के लिए अब तक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए शिखर धवन ने शतक जड़े हैं, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ शतक के पास पहुंचकर भी अपने 42वें वनडे क्रिकेट करियर शतक से चूक गए. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कोहली इस समय जिस फॉर्म में चल रहे हैं वो अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ सकते हैं.
बता दें की विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 34 गेदों में 1 चौके की मदद से 18 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 गेदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, हालांकि वह 18 रनों से शतक से चूक गए थे. भारत का तीसरा मैच भारी बारिश के कारण रद्द हो था, वहीं चौथे मैच में कोहली ने 65 गेदों का सामना करते हुए 7 चौके की मदद से 77 रनों की उम्दा पारी खेली थी. कोहली अब तक 3 मैचों की 3 पारियों में 177 रन बनाकर इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 18वें पायदान पर स्थित हैं.
भारतीय कप्तान के इस जबरदस्त फॉर्म को देखकर ऐसी कयास लगाई जा रही है कि 2 मैचों में शतक से चुकने वाले कोहली कल के मैच में अपने 42वें वनडे क्रिकेट करियर का शतक पूरा कर सकते हैं. बता दें कि भारतीय टीम शनिवार यानि 22 जून को वर्ल्ड कप के 28वें मुकाबले में अफगानिस्तान के साथ रोज बाउल (Rose Bowl) मैदान में भिड़ेगी.