IND vs AFG, CWC 2019: रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से दी मात, जसप्रीत बुमराह को मिला मैन ऑफ द मैच
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

IND vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 28वें मुकाबले में आज साउथैम्पटन (Southampton) के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड (Rose Bowl Cricket Ground) में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान की टीम को रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से हराते हुए वर्ल्ड कप की अपनी चौथी सफलता प्राप्त कर ली है. टीम इंडिया का अगला मुकबला अब 27 जून को वेस्टइंडीज के साथ है, वहीं अफगानिस्तान की यह छठवीं हार थी. अफगान की टीम अब 24 जून को बांग्लादेश के साथ भिड़ेगी.

इससे पहले आज भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया की भी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली (67) और केदार जाधव (52) ही कुछ अच्छा हाथ दिखा सके. टीम ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान के सामने 224 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें- India vs Afghanistan Live Cricket Streaming on DD Sports and Prasar Bharati Sports for Free: रेडियो पर ले IND vs AFG मुकाबले का LIVE आनंद

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम निर्धारित ओवरों में ऑल आउट होते हुए 213 रन ही बना सकी. टीम के लिए मोहम्मद नबी ने सर्वाधिक 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. नबी के अलावा हजरतुल्लाह जाजई ने 10, कप्तान गुलबदीन नैब ने 27, रहमत शाह ने 36, हश्मतुल्लाह शहीदी ने 21, असगर अफगान ने 08, नजीबुल्लाह जादरान ने 21, राशिद खान ने 14, विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अली खील ने नाबाद 07, अफताब आलम ने 0 और मुजीब उर रहमान ने 0 रन बनाए.

टीम इंडिया के लिए आज मोहम्मद शमी ने हैट्रिक समेत सर्वाधिक 4 विकेट लिए. शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या, ने 2-2 विकेट लिए. बता दें कि आज जसप्रीत बुमराह को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया है.