मुंबई: आईसीसी अंडर19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 (ICC U19 Men's Cricket World Cup 2024) कल से शुरू होने वाला है. आईसीसी अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप का 15वां सीजन आज यानी 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका (South Africa) की मेजबानी में खेला जा रहा हैं. इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीम हिस्सा ली हैं. साउथ अफ्रीका के 5 अलग-अलग वेन्यू पर 24 दिन के अदर कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है.
दूसरे दिन भी दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ मैच के ज़रिए टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. How To Watch IND-U19 vs BAN-U19 ICC World Cup 2024 Live Streaming: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और बंगलदेश के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
सभी टीमों को चार ग्रुप में बाटा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया, बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका है. ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड हैं. ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया,श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामिबिया है. वहीं ग्रुप डी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और नेपाल हैं.
बता दें अंडर 19 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मुकाबले ब्लोएमफोंटेन, किंबर्ली और पोचेस्ट्रूम में खेले जाएंगे. इस वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले 28 जनवरी तक खेले जाएंगे. इसके बाद सुपर सिक्स मुकाबले 30 जनवरी से 3 फरवरी तक खेले जाएंगे. आईसीसी अंडर 19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 6 और 8 फरवरी को खेले जाएंगे.
इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 फरवरी को खेला जाएगा. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. साल 2022 में यश धुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया कभी भी ट्रॉफी डिफेंड करने में कामयाब नहीं रही है. टीम इंडिया ने 2002, 2008, 2012, 2016 औऱ 2022 में वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया था.
टूर्नामेंट के लिए ऐसी है टीम इंडिया
बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान किया था, जिसकी कमान उदय सहारण को सौंपी गई है. इसके अलावा टीम में मुंबई के लिए खेलने वाले घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी सरफराज़ खान के छोटे भाई मुशीर को भी मौका मिला है. वहीं टीम की कप्तानी करने वाले उदय सहारण के आंकड़ों पर नजर डालें तो वो अपने अंडर-16 के दिनों से ही शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. 2019-20 में खेली गई अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में उदय सहारण ने 13 पारियों में 49 की औसत से 638 रन बनाए थे. इसके अलावा 2022-23 में खेली गई कूच बिहार ट्रॉफी में उदय सहारण ने 10 पारियों में 43 की औसत से 385 रन बनाए.
टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
20 जनवरी: टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश (1:30 बजे शुरू)
25 जनवरी: टीम इंडिया बनाम आयरलैंड (1:30 बजे शुरू)
28 जनवरी: टीम इंडिया बनाम अमेरिका (1:30 बजे शुरू)
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया: उदय सहारण (कप्तान), इनेश महाजन (विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी.