नई दिल्ली: नए साल के आगमन में बस दो दिन का समय बाकी रह गया है. वर्ष 2018 जाते-जाते क्रिकेट के कई ऐसे लम्हे छोड़कर जा रहा है जिसकी वजह से आने वाले सालों में इसे निरंतर याद रखा जाएगा. इस साल सबसे ज्यादा जो सुर्खियों में रहे वो हैं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ. दरअसल, साल 2018 में विराट ने कई मैचों में विराट प्रदर्शन कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया तो स्टीव पर गेंद से छेड़खानी प्रकरण ने कलंक लगा दिया.
बहरहाल, इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करने के बाद कप्तान कोहली को विदेश में खराब प्रदर्शन का दाग धोने का मौका मिला. इतना ही नहीं मौजूदा वक्त में अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम काफी हद तक भारी दिखाई दे रही है.
वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान बॉल टैम्परिंग यानी कि गेंद से छेड़खानी करने का आरोप लगा. जिसकी वजह से उनके ऊपर बैन लगा दिया गया. इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेविड वॉर्नर पर भी एक साल का और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया.
यह भी पढ़ें- रमेश पोवार के समर्थन में आई स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर, कोच बनाए रखने की अपील की
मसलन अगर आप क्रिकेट में जरा भी दिलचस्पी रखते होंगे तो आपको अब तक इस चीज़ का अंदाजा हो चुका होगा कि एक तरीके से ऑस्ट्रेलिया की टीम को ‘हर हालत में जीतने’ की ज्यादा पड़ी रहती है फिर उसे चाहे कोई आपत्तिजनकर रास्ता ही क्यों न अपनाना पड़े. वहीं अगर इस पूरे मामले को भारतीय क्रिकेट के परिपेक्ष्य में देखा जाए तो इससे भारत को ऑस्ट्रेलिया में 70 बरस में पहली बार सीरीज जीतने का भी मौका मिला है.
विराट ने जड़े 11 शतक:
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 11 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े. जिनमें छह वनडे के और पांच टेस्ट के थे. गौरतलब है कि उन्होंने टेस्ट में 1322 और वनडे में 1202 रन इस कैलेंडर वर्ष में जोड़े. सेंचुरियन की कठोर पिच हो या बर्मिंगम की सीम लेती पिच या फिर पर्थ की उछालभरी पिच, कोहली के लाजवाब स्ट्रोक्स क्रिकेटप्रेमियों का मन मोहते रहे. इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 593 रन बनाकर उन्होंने साबित कर दिया कि इस समय बल्लेबाजी में उनका कोई सानी नहीं.
बुमराह ने भी बटोरी सुर्खियां:
भारतीय टीम के लिए इस साल बुमराह एक शानदार गेंदबाज उभर कर सामने आए. बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने पहले टेस्ट सत्र में 50 विकेट लेने वाले बुमराह की मौजूदगी में भारतीय तेज आक्रमण पिछले कुछ साल में सर्वश्रेष्ठ हो गया है. वह किसी एक नहीं बल्कि हर प्रारूप में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मिताली राज ने महिला टीम के कोच रमेश पोवार पर लगाया अपमानित करने का इलजाम
मिताली विवादों से घिरी:
इस साल के आखिर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी विवादों के चलते खूब सुर्खियां बटोरी. दरअसल, टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज को बाहर रखे जाने की वजह से खेल के गलियारे में जमकर विवाद पैदा हो गया. सबसे बड़ी बात कि ये मैच भारत 8 विकेट से हार गया.
मिताली ने कोच को घेरा:
मिताली ने कोच रमेश पोवार और प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना एडुल्जी पर उनका करियर खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया. जिसके बाद तो जैसे क्रिकेट में भूचाल ही आ गया हो. दरअसल कोच की गोपनीय रिपोर्ट मीडिया में लीक होने और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के दौर से भारतीय महिला क्रिकेट की सार्वजनिक तौर पर खूब छिछालेदर हुई.