Sri Lanka National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team Live Telecast: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दूसरा टी20आई मुकाबला 15 अक्टूबर(रविवार) को दांबुला(Dambulla) के रंगीरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम(Rangiri Dambulla International Stadium) में खेला जा रहा है. दूसरे टी20 में श्रीलंका के कप्तान चारिथ असलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. वेस्टइंडीज गेंदबाजी करेगी. टी20I मैचों में वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड में 8-8 बराबर है. पूर्व विश्व चैंपियन टीमें सबसे छोटे प्रारूप में 16 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें श्रीलंका ने आठ जीत दर्ज की हैं. इस सीरीज से पहले वेस्टइंडीज हेड टू हेड रिकॉर्ड में श्रीलंका से 1 जीत पीछे था, लेकिन सीरीज का पहला मैच 5 विकेट से जीतकर 8-8 से बराबर कर लिया हैं. जिसके वजह से दोनों के बीच एक रोमंचक मुकाबला होने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका दूसरे टी20 मुकाबले में होगी काटें की टक्कर, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
श्रीलंका ने जीता टॉस
Sri Lanka won the toss and elected to bat first in the 2nd T20I.🏏#SLvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/HhDtH0CuOq
— Windies Cricket (@windiescricket) October 15, 2024
यहां देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा
Sri Lanka Playing XI
In : Nuwan Thushara
Dunith Wellalage ( Debut )
Out : Chamindu Wickramasinghe
Asitha Fernando #sportspavilionlk #SLvsWI #SLvWI #danushkaaravinda pic.twitter.com/VG7RJmlnrd
— DANUSHKA ARAVINDA (@DanuskaAravinda) October 15, 2024
वेस्ट इंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, आंद्रे फ्लेचर (डब्ल्यू), रोस्टन चेज़, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल (सी), रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, शमर जोसेफ
Fletcher 🔄 Hope
Shai Hope is replaced by Andre Fletcher due to a sore neck in today's playing XI.
WI wish him a speedy recovery. 🙏🏾#SLvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/5yVk5Vowxv
— Windies Cricket (@windiescricket) October 15, 2024