India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला 06 अक्टूबर(रविवार) को ग्वालियर (Gwalior) के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम (New Madhavrao Scindia Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. चेस करने उतरी टीम इंडिया ने 11.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 132 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान सुर्याकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी. भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 128 रन का लक्ष्य मिला था. यह भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, बांग्लादेश को 127 रनों पर समेटा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने झटकें 3-3 विकेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए भारत के लिए डेब्यू कर रहे मेयंक यादव ने 1 विकेट लेकर मैच की धुरी को अपने हाथ में ले लिया. इसके अलावा अरशदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती 3-3 विकेट लेकर बांग्लादेश की बल्लेबाजी को धराशायी किया. मेयंक यादव के लिए यह मैच खास था क्योंकि उन्होंने अपने डेब्यू पर विकेट लिया. वही, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला है. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा मेहिदी हसन मिराज ने 35 रन की नाबाद पारी खेली थी. बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 127 रन बना सकी. बांग्लादेश की बल्लेबाजी में कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 27 रन बनाए, लेकिन उनकी कोशिशें टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त नहीं रहीं. बांग्लादेश के बल्लेबाजों में से महमुदुल्लाह और जकर अली जैसे प्रमुख खिलाड़ी भी असफल रहे. अंत में बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई.
बांग्लादेश बनाम भारत मैच का स्कोरकार्ड
1ST T20I. India Won by 7 Wicket(s) https://t.co/NGydh3Sqlr #INDvBAN @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
जब भारत ने बल्लेबाजी की शुरुआत की, तो हार्दिक पांड्या ने धुआंधार पारी खेली. उन्होंने 16 गेंदों पर 39 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. उन से पहले सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों पर 29 रन और संजू सैमसन ने भी 19 गेंदों पर 29 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया है. भारत ने 11.5 ओवर में 132 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया. बांग्लादेश के गेंदबाजों में मेहिदी हसन मिराज ने 1 ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि मुस्ताफिजुर रहमान ने 3 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम अब अगले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी लय को बनाए रखने का प्रयास करेगी.