Malaysia vs Maldives 1st Match Scorecard: ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर के पहले मैच में मलेशिया ने मालदीव को 94 रनों से धोया, सैयद अजीज मुबारक ने खेली कप्तानी पारी

पहले मैच में मलेशिया ने मालदीव को 94 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की. इस मैच में मलेशिया के कप्तान सैयद अजीज मुबारक(59) और ज़ुबैदी ज़ुल्किफ़ले(72) रनों की तूफानी पारी खेली है. इन दोनों के अलावा सभी बल्लेबाज डबल डिजिट तक पहुंचे है, और महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे उनकी टीम को इस बड़े अंतर से जीत मिली.

Malaysia vs Maldives(Photo Credit: X Formerly As Twitter)

Malaysia National Cricket Team vs Maldives National Cricket Team 1st Match Scorecard: मलेशिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम मालदीव राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर का पहला मुकाबला कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला गया था. पहले मैच में मलेशिया ने मालदीव को 94 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की. इस मैच में मलेशिया के कप्तान सैयद अजीज मुबारक(59) और ज़ुबैदी ज़ुल्किफ़ले(72) रनों की तूफानी पारी खेली है. इन दोनों के अलावा सभी बल्लेबाज डबल डिजिट तक पहुंचे है, और महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे उनकी टीम को इस बड़े अंतर से जीत मिली. यह भी पढ़ें: ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर 2024 के दूसरे मैच में हांगकांग ने म्यांमार को 9 विकेट से रौंदा, देखें स्कोरकार्ड

मलेशिया ने मालदीव को 94 रनों से हराया

मालदीव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का विकल्प चुना. पहले बल्लेबाजी करने उतरे मलेशिया ने 20 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर 203 रन जोड़ दिया था. मालदीव की टीम के गेंदबाजों को ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी, और वे मलेशिया को बड़े स्कोर पर रोकने में असफल रहे.  शुनान अली, अज़यान फरहत, इब्राहिम हसन को मात्र 1-1 विकेट मिला है.

मलेशिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम मालदीव राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पहला मैच स्कोरकार्ड

164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मालदीव की टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई. मलेशिया के गेंदबाजों ने प्रभावी गेंदबाजी की और मालदीव की टीम केवल 109 रनों पर 6 विकेट लुढ़क गए. मलेशिया के गेंदबाजों ने सामूहिक प्रदर्शन करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. इस जीत के साथ मलेशिया ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है और अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वे वर्ल्ड कप के लिए पूरी तैयारी के साथ आए हैं.

Share Now

\