वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं मिली जगह तो अंबाती रायडू को इस देश के क्रिकेट बोर्ड ने ऑफर की नागरिकता

अंबाती रायडू विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनने में सफल नहीं हुए थे. उनके स्थान पर विजय शंकर को टीम में जगह मिली थी. इसी बीच अब आईसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अंबाती रायडू को अपने देश का नागरिक बनने का ऑफर दिया है.

अंबाती रायडू (Photo Credits: Getty Images)

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनने में सफल नहीं हुए थे. उनके स्थान पर विजय शंकर को टीम में जगह मिली थी. हाल ही में जब विजय शंकर के चोटिल होने की खबर सामने आई थी, तब उम्मीद लगाई जा रही थी कि उनके स्थान पर रायडू को इंग्लैंड बुलाया जा सकता है मगर ऐसा नहीं हुआ. मयंक अग्रवाल को विजय शंकर की जगह टीम में चुना गया. इसी बीच अब आईसलैंड क्रिकेट बोर्ड (Iceland Cricket Board) ने अंबाती रायडू को अपने देश का नागरिक बनने का ऑफर दिया है.

आईसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक ट्वीट कर देश की नागरिकता लेने के पूरे नियमों के बारे में भी बताया है. फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा गया कि, "अग्रवाल के प्रोफेशनल क्रिकेट में 72.33 की औसत से 3 ही विकेट है. अब अंबाती रायडू अपने 3डी ग्लासेज दूर रख सकते हैं. हमने उनके लिए कुछ दस्तावेज बनाए हैं. उन्हें पढ़ने के लिए उन्हें नॉर्मल ग्लासेज की ही जरुरत होगी. हमारे साथ जुड़ जाओ. हमें आपसे जुड़ी बातें पसंद आती हैं."हालांकि, ये एक मजाक भी हो सकता है क्योंकि आइसलैंड बोर्ड अपने इस तरह के ट्वीट के लिए जाना जाता है

यह भी पढ़ें- IND vs BAN, CWC 2019: भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान बुजुर्ग महिला फैन का भी जोश दिखा हाई, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि जब वर्ल्ड कप टीम का चयन किया गया था, तब सेलेक्टर्स ने विजय शंकर को 3-डी प्लेयर बताया था. इसके बाद रायडू ने इस पर तंज कसते हुए कहा था कि, "वर्ल्ड कप देखने के लिए मैंने 3डी ग्लासेज आर्डर कर लिये हैं.'

Share Now

संबंधित खबरें

VIDEO: आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट, ब्लू लैगून में कहर ढा रहा लावा, पार्किंग और इमारतें तबाह

Southern Super Stars Beat India Capitals, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले साउदर्न सुपर स्टार्स ने इंडिया कैपिटल्स को 4 विकेट से रौंदा, चिराग गांधी और जेसल कारिया ने जड़ दिए महज 29 गेंदों पर 61 रन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: इंडिया कैपिटल्स ने साउदर्न सुपर स्टार्स को दिया 172 रनों का लक्ष्य, बेन डंक ने महज 29 गेंदों पर जड़ दिए ताबड़तोड़ 61 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Live Streaming: आज इंडिया कैपिटल्स बनाम साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए 5वां मुकाबले लुफ्त

\