मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के 2021-2023 तक के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने प्वॉइंट सिस्टम में भी बड़ा बदलाव किया है. हालांकि टीम की रैंकिंग पहले की तरह पर्सेंटेज के आधार पर ही तय होगी. अब डब्ल्यूटीसी के दूसरे सीजन में एक मैच जीतने पर टीम को 12 अंक मिलेंगे. मुकाबला टाई होने पर दोनों टीमों को छह-छह जबकि ड्रॉ होने की स्थिति में चार-चार अंक मिलेंगे. डब्ल्यूटीसी के दूसरे चरण की शुरुआत भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के साथ होगी. ICC WTC Final 2021: डब्ल्यूटीसी विजेता बनने के साथ न्यूजीलैंड ने ICC का दूसरा टूर्नामेंट अपने नाम किया
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से खेला जाएगा. इस बार जीतने वाली टीम के पास जीत प्रतिशत प्वाइंट 100 प्रतिशत होंगे. टाई करने वाली टीम 50 प्रतिशत अंक हासिल कर पाएगी. इसके अलावा टेस्ट ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 33.33 प्रतिशत अंक मिलेंगे. इससे पहले हर सीरीज के समान 120 अंक होते थे. लेकिन इस बार आईसीसी ने इस नियम को बदल दिया हैं. अब हर मैच के समान अंक होंगे. टीमों ने मैच खेलकर जो अंक हासिल किए हैं, उनके प्रतिशत अंकों के आधार पर टीमों की रैंकिंग तय होगी.
इस बार भी डब्ल्यूटीसी में 9 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ छह सीरीज खेलेंगी. डब्ल्यूटीसी के दूसरे चरण में इंग्लैंड सर्वाधिक 21 टेस्ट खेलेगी जबकि उसके बाद भारत (19), ऑस्ट्रेलिया (18) और दक्षिण अफ्रीका (15) का नंबर आता है. न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें 13 जबकि पाकिस्तान 14 टेस्ट खेलेगा.
पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम विजेता बनी. 31 मार्च 2023 तक सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलना है. इस दौरान भारतीय टीम न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से अपने घर पर भिड़ेगी. वहीं उसे इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश का दौरा भी करना होगा.