लंदन, 23 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथहैंपटन (Southampton) स्थित रोज बाउल स्टेडियम (Rose Bowl Stadium) में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से शिकस्त देते हुए डब्ल्यूटीसी के पहले खिताब को अपने नाम कर लिया है. किवी टीम ने भारत द्बारा दिए गए 139 रनों के लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 89 गेंद में आठ चौके की मदद से 52 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.
केन विलियमसन के अलावा टीम के लिए उपकप्तान टॉम लाथम ने 41 गेंद में नौ, डेवन कॉन्वे ने 47 गेंद में चार चौके की मदद से 19 और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 100 गेंद में छह चौके की मदद से नाबाद 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
NEW ZEALAND ARE THE INAUGURAL ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP WINNERS 🎉#WTC21 Final | #INDvNZ | @BLACKCAPS pic.twitter.com/HMIaYI32Az
— ICC (@ICC) June 23, 2021
यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: फाइनल मुकाबले में विराट सेना को मिली शिकस्त, हार के ये रहे प्रमुख कारण
भारत के लिए दूसरी पारी में एकमात्र सफल गेंदबाज अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) रहे. अश्विन ने दूसरी पारी में 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 17 रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की. उन्होंने किवी उपकप्तान टॉम लाथम और डेवन कॉन्वे को अपना शिकार बनाया.