ICC WTC Final Day 3: तीसरे दिन का खेल हुआ शुरू, कप्तान कोहली और उपकप्तान रहाणे ने भारतीय पारी को बढाया आगे
विराट कोहली (Photo Credits: IANS)

लंदन, 18 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथेम्प्टन (Southampton) स्थित रोज बाउल स्टेडियम (Rose Bowl Stadium) में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले के तीसरे का खेल शुरू हो गया है. कल के नाबाद बल्लेबाज भारतीय कप्तान विराट कोहली (44) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (29) भारतीय पारी को आगे बढ़ाने के लिए मैदान में उतरे हैं. टीम का स्कोर 64.4 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 146 रन है.

फाइनल मुकाबले में भारत के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा हैं. टीम को पहला झटका फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रूप में लगा. शर्मा 34 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर काइल जैमिसन का शिकार बनें. शर्मा का शानदार कैच स्लिप में तैनात किवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने लपका.

यह भी पढ़ें- Virat Kohli का अनोखा रिकॉर्ड, ICC के सभी फाइनल मैच खेलने वाले बनें दुनिया के पहले खिलाड़ी

इसके पश्चात् टीम को दूसरा झटका दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के रूप में लगा. गिल भारतीय पारी के कुल 63 रन के स्कोर पर नील वेगनर का शिकार बनें. गिल ने टीम इंडिया के लिए पहली पारी में 64 गेंदों का सामना करते हुए 28 रनों की छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेली. टीम इंडिया इन दो बड़े झटकों से उबर पाती की अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (8) भी ट्रेंट बोल्ट की अंदर आती एक खतरनाक गेंद पर पगबाधा (LBW) हो गए.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए काइल जैमिसन, नील वेगनर और ट्रेंट बोल्ट ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है.