ICC WTC Final 2023, IND vs AUS: मोहम्मद शमी-सिराज से रविंद्र जडेजा-आर अश्विन तक, यहां जानें ओवल में कैसा है टीम इंडिया के गेंदबाजों का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल मैदान पर मौजूदा टीम इंडिया के गेंदबाज़ों में दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सबसे ज़्यादा 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट चटकाए हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship 2023) का फाइनल मैच 7 जून से इंग्लैंड (England) के द ओवल (The Oval) में खेला जाना है. इस मुकाबले का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे. इंग्लैंड में खेले जाने वाले इस मुकाबले में तेज़ गेंदबाज़ घातक साबित हो सकते हैं. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार डब्लूटीसी फाइनल खेलेगी.
इस मैदान पर टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मौजूदा भारतीय गेंदबाज़ों में सबसे ज़्यादा 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जडेजा ने यहां पहला मैच साल 2018 में खेला था. IND vs AUS, WTC Final 2023: विराट कोहली बनाम पैट कमिंस और रविंद्र जडेजा जडेजा बनाम स्टीव स्मिथ, कांटे की होगी टक्कर, यहां देखें दिलचस्प आंकड़े
उस मैच की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने 30 ओवर में 79 रन देकर 4 विकेट झटके थे. इसके बाद, दूसरी पारी में 47 ओवर डालकर 3 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद साल 2021 में खेले गए दूसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने पहली और दूसरी पारी में 2-2 विकेट लिए थे.
उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज का रिकॉर्ड
बता दें कि इस मैदान पर टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने 1-1 मुकाबले खेले है. ये तीनों ही गेंदबाज़ साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच का हिस्सा था. इस मुकाबले में उमेश यादव ने पहली और दूसरी पारी में 3-3 विकेट झटके थे. उमेश यादव ने पहली पारी में 19 और दूसरी पारी में 18.2 ओवर डालें थे. इस दौरान पहली पारी में उमेश यादव ने 76 और दूसरी पारी में 60 रन दिए थे.
दूसरी तरफ शार्दुल ठाकुर ने मैच की पहली पारी में 15 ओवर में 54 रन देकर 1 विकेट और दूसरी पारी में 8 ओवर में 22 रन खर्चकर 2 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 12 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था और दूसरी पारी में सिराज को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी.
काफी समय से ओवल में नहीं खेले आर अश्विन और मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने ओवल के मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें आर अश्विन ने 21.3 ओवर में 72 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. वहीं, दूसरी तरफ आखिरी बार इस मैदान पर टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच पांच साल पहले यानी साल 2018 में खेला था. मैच की पहली पारी में मोहम्मद शमी ने 30 ओवर में 72 रन दिए थे और शमी के हाथ कोई सफलता नहीं लगी थी. इसके बाद दूसरी पारी में शमी ने 25 ओवर में 110 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.