ICC WTC Final 2021: विराट कोहली ने कुछ इस अंदाज में दी BJ Watling को क्रिकेट करियर की अंतिम विदाई, देखें वीडियो
बीजे वाटलिंग और विराट कोहली (Photo Credits: ICC)

लंदन, 23 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथहैंपटन (Southampton) में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले के आखिरी दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने किवी विकेटकीपर खिलाड़ी बीजे वाटलिंग (BJ Watling) को हाथ मिलाकर विदाई दी. दरअसल फाइनल मुकाबले से पूर्व ही वाटलिंग ने घोषणा कर दी थी कि यह उनके टेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला होगा. आईसीसी (ICC) ने इस खुशनुमे पल का एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी मैदान में हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं.