ICC WTC Final 2021: न्यूजीलैंड के इन खिलाड़ियों पर बायो-बबल को तोड़ने का आरोप, BCCI करेगी शिकायत

बता दें कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों के गोल्फ कोर्स जाने पर बायो बबल प्रोटोकॉल को लेकर सवाल उठाए हैं. बीसीसीआई इस मामले की शिकायत आईसीसी से करेगा. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, हेनरी निकोलस, मिशेल सेंटनर, डेरिल मिशेल और फीजियो टॉमी सिमसेक मंगलवार की सुबह गोल्फ कोर्स गए थे.

न्यूजीलैंड की टीम (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई: भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच साउथैम्पटन (Southampton) में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले विवाद खड़ा हो गया है. डब्ल्यूटीसी का फाइनल 18 से 22 जून के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों ने इसके लिए आईसीसी (ICC) के नियमों के मुताबिक मंगलवार को 15-15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. दोनों टीमों के खिलाड़ी साउथैम्पटन में एक ही होटल में ठहरे हैं. न्यूजीलैंड टीम के छह सदस्य पास के गोल्फ कोर्स (Golf Course) में गए, जबकि भारतीय खिलाड़ी और उनके परिवार होटल के फ्लोर में ही थे. ICC WTC Final 2021: फाइनल से पहले सचिन तेंदुलकर ने इस दिग्गज बल्लेबाज को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

बता दें कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों के गोल्फ कोर्स जाने पर बायो बबल प्रोटोकॉल को लेकर सवाल उठाए हैं. बीसीसीआई इस मामले की शिकायत आईसीसी से करेगा. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, हेनरी निकोलस, मिशेल सेंटनर, डेरिल मिशेल और फीजियो टॉमी सिमसेक मंगलवार की सुबह गोल्फ कोर्स गए थे.

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट का कहना है कि उनके खिलाड़ियों ने बायो-बबल प्रोटोकॉल को नहीं तोड़ा है, क्योंकि होटल और गोल्फ कोर्स एक ही परिसर में है. मिशेल सेंटनर और डेरियल मिशेल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में नहीं है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 25 खिलाड़ी इंग्लैंड गए हैं. आईसीसी के नियमों के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम में शामिल 15 सदस्य ही होटल साउथैम्पटन के होटल में रुक सकते हैं. ऐसे में भारतीय टीम प्रशासन ने टीम में शामिल नहीं किए गए केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला को अपने परिवारों के साथ वापस जाने का निर्देश दिया है.

Share Now

\