ICC WTC Final 2021: आईसीसी के इस फैसले पर भड़के सुनील गावस्कर, बताया बकवास
विराट कोहली और सुनील गावस्कर(Photo Credits: Twitter @BCCI)

मुंबई: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) इंग्लैंड (England) में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मैच के असफल आयोजन से खुश नहीं हैं. इस मैच के पूरे दो दिन बारिश के कारण धुल गए और यह मैच अब ड्रॉ की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. मैच का 70 फीसदी से ज्यादा हिस्सा बारिश की वजह से खराब होने के बाद नतीजा ड्रॉ की तरफ ही इशारे कर रहा है. फाइनल मैच ड्रॉ होने पर भारत और न्यूजीलैंड को जॉइंट विनर घोषित किया जाएगा. ICC WTC Final 2021: रिजर्व डे पर फैसला आज करेगा आईसीसी, इस तरह निकल सकता है नतीजा

बता दें कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल पर बारिश का कहर लगातार जारी है, जिसकी वजह से चार में से दो दिन का खेल बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया है, जबकि आधा दिन खराब रोशनी की वजह से भी खराब हुआ है. सुनील गावस्कर ने कहा कि आईसीसी द्वारा बनाया गया जॉइंट विनर का आईडिया बिल्कुल सही नहीं है, ऐसे में आईसीसी क्रिकेट कमेटी को इस पर फैसला लेना चाहिए. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में ज्यादा बाउंड्री जड़ने वाली इंग्लैंड टीम को विजेता चुना गया था, तो इस बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में कोई फॉर्मूला होना चाहिए था.

बता दें कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (54) के शानदार अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाए और वह अभी भारत के स्कोर से 116 रन पीछे है. भारत की पहली पारी 217 रन पर ऑलआउट हुई.

इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेले जा रहे मैच में 4 दिन में सिर्फ 141.1 ओवर का ही मैच खेला जा पाया है. आइसीसी ने एक दिन मैच के लिए रिजर्व रखा है और ऐसे में पांचवें और छठे दिन के खेल में मैच का फैसला किया जाना है. 308.5 ओवर का खेल होना बाकी है जो अगले दो दिन में होना मुश्किल होगा.