ICC WTC Final 2021: पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने Shane Warne को बनाया निशाना, टीम इंडिया से जुड़ा है मामला, पढ़ें पूरी खबर
भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथेम्प्टन में खेले जा रहे डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले में किवी टीम ने एक भी स्पिन गेंदबाजों को मौका नहीं दिया है. वहीं भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले के लिए मैदान में दो प्रमुख स्पिनरों को उतारा है. किवी टीम के इस निर्णय के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने उनकी इस रणनीति की आलोचना की थी.
लंदन, 18 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथेम्प्टन (Southampton) में खेले जा रहे डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले में किवी टीम ने एक भी स्पिन गेंदबाजों को मौका नहीं दिया है. वहीं भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले के लिए मैदान में दो प्रमुख स्पिनरों को उतारा है. किवी टीम के इस निर्णय के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने उनकी इस रणनीति की आलोचना की थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं ये देखकर काफी निराश हूं कि डब्लूटीसी के फाइनल में किवी टीम ने किसी स्पिनर को मौका नहीं दिया. इस विकेट पर स्पिन काफी ज्यादा होगी क्योंकि पैरों के निशान पहले ही काफी ज्यादा बन गए हैं. याद रखें अगर विकेट ने स्पिन किया तो भारतीय टीम 275 या 300 से ज्यादा रन बनाएगी. मैच खत्म हो चुका है अगर मौसम ने दखल नहीं दी तो.'
वहीं शेन वॉर्न के इस ट्वीट से पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट (Salman But) सहमत नजर नहीं आए. उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा है, 'अगर पिच नम हो तब भी गेंद स्पिन करती है और जिस टीम के पास रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जड़ेजा जैसे स्टार स्पिनर हों वही इस कंडीशंस का फायदा उठा सकते हैं और विकेट ले सकते हैं. किवी टीम के पास वर्ल्ड क्लास स्पिनर नहीं हैं. दूसरी चीज ये है कि भारत स्पिन को काफी अच्छे तरीके से खेलता है. इसलिए विपक्षी टीम ने यह फैसला दोनों ही चीजों को ध्यान में रखकर लिया है.'
यह भी पढ़ें- ICC WTC Final Day 3: तीसरे दिन का खेल हुआ शुरू, कप्तान कोहली और उपकप्तान रहाणे ने भारतीय पारी को बढाया आगे
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने आगे कहा, 'वॉर्न ने कीवी टीम में स्पिनर नहीं चुने जाने पर निराशा जाहिर की थी लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि किस स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए था.' उन्होंने सवाल पूछा, 'क्या एजाज पटेल का चयन करना चाहिए था? मिचेल सैंटनर अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. भारतीय टीम जिस तरीके से स्पिन के खिलाफ खेलती है वो सैंटनर के 10 ओवर में 60-70 रन बना सकती है. इसीलिए किवी ने अपने स्ट्रेंथ पर ध्यान दिया और भारत ने अपने स्ट्रेंथ पर ध्यान दिया है.'
बात करें सलमान बट्ट के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 33 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 62 पारियों में 30.5 की एवरेज से 1889 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- ICC WTC Final Day 3: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान Virat Kohli को उनके ही गेंदबाज ने किया आउट
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 78 वनडे मैच खेलते हुए 78 पारियों में 36.8 की एवरेज से 2725 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट के अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए 24 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 23 पारियों में 28.3 की एवरेज से 595 रन बनाए हैं.