ICC WTC Final 2021: क्या फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया में अब होगा बदलाव? टीम के अहम सदस्य ने दिया जवाब

भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथहैंपटन में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया.

टीम इंडिया (Photo Credits: Instagram)

लंदन, 19 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथहैंपटन (Southampton) में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. बिना कोई गेंद फेंके पहले दिन के खेल के रद्द होने के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि अगले दिन जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसके प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकता है, क्योंकि भारतीय टीम ने मैच से एक दिन पूर्व ही अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी.

वहीं इन कयासों के बीच टीम के फील्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर (Ramakrishnan Sridhar) ने अपना बयान जारी किया है. उन्होंने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारतीय टीम अपने उन्ही खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी और मौसम की वजह से इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. उनका कहना है डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के लिए जिन खिलाड़ियों को चयनित किया गया है वो किसी भी कंडीशंस में और कहीं भी परफॉर्म कर सकते हैं. इसलिए उन्हें ही फाइनल मुकाबले के लिए बरकरार रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: किवी उपकप्तान Tom Latham ने कहा- डब्ल्यूटीसी मुकाबले के लिए टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा

बता दें कि फाइनल मुकाबले के लिए जिन 11 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई है उसमें दो प्रमुख स्पिनरों को टीम में शामिल किया गया है. इसमें रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है. इसके अलावा टीम में तीन तेज गेंदबाजों को रखा है. वहीं विकेटकीपर की भूमिका में 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.

फाइनल मुकाबले के लिए घोषित की गई भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

Share Now

\