ICC World Test Championship Final 2021: टीम इंडिया के लिए ये 3 किवी तेज गेंदबाज हैं खतरा, वाइट बॉल में जमकर मचाया है कहर

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच साउथम्प्टन के हैम्पशायर बाउल स्टेडियम (एजिस बाउल) में खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड की टीम (Photo Credits: Getty Images)

ICC World Test Championship Final 2021: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच साउथम्प्टन (Southampton) के हैम्पशायर बाउल स्टेडियम (एजिस बाउल) में खेला जाएगा. बात करें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कौन से तीन किवी खिलाड़ी खतरनाक साबित हो सकते हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

नील वैगनर (Neil Wagner):

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए 35 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज नील वैगनर ने टेस्ट क्रिकेट में जमकर कहर बरपाया है. उन्होंने क्रिकेट इस फॉर्मेट में अबतक 51 मैच खेलते हुए 96 पारियों में 26.3 की एवरेज से 219 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 10 बार चार और नौ बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. वाइट बॉल क्रिकेट में नील वैगनर के इस उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया को सजग रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की राय, Prithvi Shaw को T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मिलनी चाहिए जगह

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult):

इस लिस्ट में दूसरा नाम 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का आता है. बोल्ट का नाम मौजूदा समय के खतरनाक तेज गेंदबाजों में मशहूर है. उन्होंने किवी टीम के लिए अबतक 71 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 135 पारियों में 28.0 की एवरेज से 281 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 15 बार चार और आठ बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. ऐसे में टीम इंडिया को इस खिलाड़ी के सामने भी चौकन्ना रहने की जरूरत है.

टिम साउथी (Tim Southee):

इस लिस्ट में 32 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी का भी नाम आता है. साउथी ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में अबतक 77 मैच खेलते हुए 144 पारियों में 28.7 की एवरेज से 302 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 17 बार चार और 11 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है.

यह भी पढ़ें- भारतीय महिला टीम को मिला नया बल्लेबाजी कोच, यहां पढ़ें क्रिकेट के मैदान में कैसा रहा है उनका अनुभव

इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों को 26 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन से भी संभलकर रहना होगा. उन्होंने क्रिकेट के इस प्रारूप में बहुत कम समय में ही काफी नाम कमाया है. जैमीसन ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक महज छह मैच खेलते हुए 12 पारियों में 13.3 की एवरेज से 36 विकेट चटकाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 97 रनों से हराया, डेलानो पोटगीटर ने मारा पंजा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दिया 175 रनों का लक्ष्य, डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

\