![ICC Test Championship: आस्ट्रेलिया और भारत शीर्ष-2 पर कायम ICC Test Championship: आस्ट्रेलिया और भारत शीर्ष-2 पर कायम](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/2020-04-14-1-380x214.jpg)
सिडनी, 11 जनवरी : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद आस्ट्रेलिया और भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में शीर्ष दो स्थानों पर कायम है. भारतीय बल्लेबाजों ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच ड्रॉ करा दिया. आईसीसी ने मैच के बाद ट्वीट करते करते हुए कहा, "सिडनी में एक अविश्वसनीय मुकाबले ने दोनों टीमों को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में शीर्ष दो स्थानों को बनाए रखने में मदद की है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 0.2 प्रतिशत का अंतर है."
न्यूजीलैंड (New zealand) ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अधिकतम 120 अंक हासिल किए थे. कीवी टीम अब 0.70 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. भारत 70.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे जबकि आस्ट्रेलिया 73.8 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर है. यह भी पढ़ें : Ind vs Aus 3rd Test: भारतीय शेरों की लगन का लोहा पोंटिंग ने भी माना, इन दीगाजों ने भी टीम को सराहा
लीग के अंत में डब्ल्यूटीसी की शीर्ष दो टीमें इस साल जून में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में खेलेंगी. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट शुक्रवार से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा.