ICC World Cup 2023 Final: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे इंटरनेशनल में इतनी बार दी है मात, यहां जानें फिर भी फाइनल में क्यों है खतरा

India vs Australia World Cup Final: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भिड़ने के लिए पूरी तरफ तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच ये फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले 20 साल पुराने आंकड़े रिपीट हुए हैं.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

India vs Australia Final World Cup 2023: ईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया हैं. रविवार यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का विजेता मिल जाएगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला जाएगा. किसी ने सही कहा हैं कि इतिहास खुद को दोहराता है. ऐसा ही कुछ वर्ल्ड कप 2023 में देखने को मिला है.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर उसी जगह पर आ कर खड़ी हो गई हैं, जहां वे 20 साल पहले थीं. लेकिन अब फर्क इतना सा है कि टीम इंडिया की जगह ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया की जगह टीम इंडिया खड़ी है. टीम इंडिया अब काफी मजबूत नजर आ रही है और तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बेहद करीब है. यह संभव होगा कि नहीं, इस बात का फैसला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. Most ODI Century In A Year: सचिन तेंदुलकर के एक और महारिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़ें

ऑस्ट्रेलिया के लिए अहमदाबाद के मैदान पर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंदों का सामना करना आसान नहीं होगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले की दहाड़ को भी शांत कराना किसी भी कंगारू गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा. अगर इन दोनों टीमों के वनडे के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंगारू टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. हालांकि भारत भी पीछे नहीं है. उसने ऑस्ट्रेलिया को 57 बार हराया है.

वनडे फॉर्मेट के आंकड़ों में टीम इंडिया पर भारी ऑस्ट्रेलिया

दरअसल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 150 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 83 मुकाबलों में सफलता हासिल की है. लेकिन टीम इंडिया इस बार अलग ही रंग में नजर आ रही है. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 10 मैच खेले हैं और सभी जीत दर्ज की हैं. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था. अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की बारी है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से 20 साल पुराना हिसाब भी चुकाना है. ऑस्ट्रेलिया ने 2003 के फाइनल में टीम इंडिया को हराया था.

टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी थी शिकस्त

बता दें कि टीम इंडिया का मौजूदा वर्ल्ड कप में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से था. ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 199 रन बनाए. इस दौरान डेविड वॉर्नर ने 41 रन और स्टीव स्मिथ ने 46 रन बनाए. मार्नस लाबुशेन 27 रन बनाकर आउट हुए थे. टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते हुए स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए थे. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 41.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया था. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 85 रन बनाए थे. केएल राहुल ने 97 रनों की पारी खेली थी.

फाइनल में टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकता हैं ये घातक बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के घातक आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक जड़ा था. ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी शतक लगाया था. ग्लेन मैक्सवेल ऐसे घातक बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले को शांत कराना उतना आसान नहीं होता है. ग्लेन मैक्सवेल अगर जल्दी आउट हो गए तो टीम इंडिया के लिए अच्छा रहेगा और अगर टिक गए तो खतरे की घंटी के जैसे हैं.

Share Now

\