ICC Cricket World Cup 2019 : विश्व कप से पहले छुट्टीयां माना रही है भारतीय टीम, तस्वीरें देख यूजर्स ने किया ट्रोल
टीम इंडिया (Photo Credits : Twitter/IANS)

ICC World Cup 2019 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने 2019 विश्व कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को छुट्टी दी और ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर की जिसमें कैप्शन दिया, "जंगल में टीम इंडिया ने की मस्ती, उसकी कुछ तस्वीरें." फोटो शेयर किए जाने के तुरंत बाद उस पर सैकड़ों प्रशंसकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि टीम नेट्स में अभ्यास क्यों नहीं कर रही है.

कुछ प्रशंसकों ने लिखा, "प्रैक्टिस कौन करेगा." जबकि अन्य ने विभिन्न प्रकार से टीम की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा कि वह वहां विश्व कप खेलने गए नाकि 'पिकनिक मनाने'. एक ने तो यह भी लिखा कि विश्व कप नहीं जीते कोई बात नहीं, लेकिन पाकिस्तान से मत हारना.

यह भी पढ़ें : ICC World Cup 2019: निलंबित विजय शंकर की चोट पर शाम तक अपडेट देगा बीसीसीआई

खिलाड़ियों के व्यक्तिगत पोस्ट पर भी प्रशंसकों ने इसी प्रकार की प्रतिक्रिया दी. हार्दिक पांड्या ने फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर डालते हुए लिखा, "रियल लाईफ पबजी." कई लोगों ने जवाब देते हुए लिखा कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह को क्यो फोटो से हटा दिया.