ICC World Cup 2019: न्यूजीलैंड सीरीज में हुई ये 3 सकारात्मक चीजें विराट कोहली के चहरे पर लाएगी मुस्कान

भारत ने सीरीज पहले 3 मैचों को जीतकर ही फतह कर ली थी. आखिरी 2 मैचों और टी-20 सीरीज के लिए कप्तान कोहली को आराम दिया गया था. वैसे इस सीरीज में ऐसी कई चीजें हुई है जो वर्ल्ड कप 2019 से पहले कोहली के चहरे पर मुस्कान ला सकती हैं.

ICC World Cup 2019: न्यूजीलैंड सीरीज में हुई ये 3 सकारात्मक चीजें विराट कोहली के चहरे पर लाएगी मुस्कान
कप्तान विराट कोहली (Photo Credit: Getty Images)

टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) में भी अपना परचम लहराया है. विराट के वीरों ने रविवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 35 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. चौथे वनडे में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया ने पांचवे वनडे मैच में जबरदस्त वापसी की. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 252 रन का स्कोर बनाया और फिर मेजबान न्यूजीलैंड की टीम को 44.1 ओवर में 217 रन पर समेट दिया.

भारत ने सीरीज पहले 3 मैचों को जीतकर ही फतह कर ली थी. आखिरी 2 मैचों और टी-20 सीरीज के लिए कप्तान कोहली को आराम दिया गया था. वैसे इस सीरीज में ऐसी कई चीजें हुई है जो वर्ल्ड कप 2019 से पहले कोहली के चहरे पर मुस्कान ला सकती हैं.

यह भी पढ़े: सीरीज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बेहद खास अंदाज में मनाया जश्न, गूंजने लगे 'हाउज द जोश' के नारे

मोहम्मद शमी का फॉर्म:

यह बात तो अब लगभग पक्की है कि मोहम्मद शमी को इंग्लैंड का टिकट जरुर मिलेगा. जिस तरह उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर न्यूजीलैंड में गेंदबाजी की हैं वो वाकई काबिले-तारीफ है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 मैच खेले जिसमें 15 के औसत से 9 विकेट लिए. वो दुसरे नंबर के गेंदबाज के लिए भुवनेश्वर कुमार को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. बुमराह नंबर 1 के गेंदबाज होंगे.

अंबाती रायडू का रन बनाना:

अंबाती रायडू ने पांचवे मैच में शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने ने इस सीरीज में 190 रन बनाए हैं. वे उस वक्त विकेट पर डटे रहें जब भारत के विकेट लगातार गिर रहे थे. इंग्लैंड में वर्ल्डकप के दौरान भी कंडीशन ऐसे ही होंगे. ऐसे में रायडू काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

हार्दिक पंड्या की शानदार वापसी :

न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा सकारात्मक पॉइंट हार्दिक पंड्या का शानदार वापसी करना है. हार्दिक वर्ल्डकप 2019 में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. उनके टीम में होने से बैलेंस होता हैं. वे तीसरे सीमर की भूमिका में फिट होते हैं, साथ ही वो लोअर-आर्डर में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं.

बता दें कि इस साल जून में क्रिकेट का महाकुम्ब यानि ICC Cricket World Cup इंग्लैंड में खेला जाना है. 2017 में चैंपियंस ट्राफी भी इंग्लैंड में ही खेली गई थी. इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को शिकस्त दी थी.


संबंधित खबरें

\