बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का डायलॉग 'हाउज द जोश' इस दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. देखते ही देखते यह डायलॉग देश का नारा बन गया है. रविवार को इस नारे की गूंज न्यूजीलैंड में भी सुनाई दी. टीम इंडिया ने यहां कीवी टीम को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से मात दी है. मैच के बाद जब टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ अपनी जीत का जश्न मना रही थी, तो फिर टीम के खिलाड़ियों ने ‘हाउज द जोश’ स्टाइल में अपनी जीत के नारे लगाए. सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच उरी फिल्म का यह डायलॉग चर्चा का विषय बन गया.
अवॉर्ड सेरेमनी के बाद तस्वीर खिंचाते समय केदार जाधव ने हाउज द जोश के नारे लगाए जिसके जवाब में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ‘हाई सर’ से जवाब दिया. इस जीत के बाद टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने भी ट्विटर पर टीम के जज्बे की तारीफ की. सीरीज में कुल 9 विकेट झटकने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया. यह भी पढ़ें- India vs New Zealand 5th ODI 2019: भारतीय टीम की जीत पर क्रिकेट के दिग्गजों ने ट्विटर पर इस प्रकार दी बधाई
Looks like the "JOSH" in the squad is "HIGH SIR" 🗣️ 📢
'HOWS THE JOSH' - @vickykaushal09 😉😉#TeamIndia pic.twitter.com/bzsB5EelBd
— BCCI (@BCCI) February 3, 2019
टीम इंडिया ने वेलिंग्टन में खेले गए 5वें और अंतिम वनडे मैच में 35 रन से जीत दर्ज की है. यह टीम इंडिया की (4-1) वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन जल्द ही उसका स्कोर चार विकेट पर 18 रन हो गया. भारतीय मध्यक्रम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था, रायडू ने यहां से टीम को संभालते हुए 252 के स्कोर तक पहुंचाया. बता दें कि अंबाती रायुडू की बड़ी अर्धशतकीय पारी और हार्दिक पंड्या की आखिरी क्षणों की विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 252 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था.