ICC World Cup 2019: मिडिल आर्डर में ये 3 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल
कप्तान विराट कोहली (Photo: Getty)

नई दिल्ली: 2019 का वर्ल्ड कप शुरू होने में कुछ महीनों का समय बाकी रह गया है. सभी टीमों ने पूरी तरह से विश्वकप के लिए कमर कस ली है. भारतीय टीम भी विश्वकप के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. टीम इंडिया का टॉप आर्डर तो सेट हैं मगर मिडिल आर्डर में कोहली अब भी कई प्रयोग कर रहे हैं. कभी अंबाती रायडू को मौका मिलता है तो कभी विजय शंकर को.

ऐसे में अगर इन तीन खिलाडियों में से किसी एक को वर्ल्ड कप की टीम में जगह दी जाए तो टीम का प्रदर्शन और बेहतर हो सकता हैं.

शुभमन गिल: 

गिल (Shubhman Gill) फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम की जीत का हिस्सा थे. इन्होंने 25 फरवरी 2017 को 2016-17 में विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की थी. इतना ही नहीं इन्होंने 2017-18 में रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपना बेहतरीन क्रिकेट मैच के बाद उसी महीने, इन्होंने अपने दूसरे फर्स्ट क्लास मैच में अपना पहला शतक जड़ा. उसके बाद इन्हें 2018 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के उपकप्तान के रूप में देखा गया. ऐसे में अब 2019 वर्ल्ड कप में भी इन्हें मिडेल आर्डर पर बल्लेबाजी करते दर्शक देख सकते है.

यह भी पढ़े: 41 साल के इस भारतीय रन मशीन ने जड़ा 56वां शतक, अबतक बना चुका है 18 हजार से ज्यादा रन

श्रेयस अय्यर:

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के एक वैकल्पिक ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। ये 2014 के आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की अंडर -19 क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके है. इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट टीम का भी प्रतिनिधित्व किया. इतना ही नहीं ये इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी खेलते हैं।जिस टीम के ये कप्तान भी है और आपको बता दे अब 2019 वर्ल्ड कप में एक बार फिर श्रेयस अय्यर मिडेल आर्डर पर खेलते नज़र आ सकते है.

मनीष पांडे:

मनीष पांडे (Manish Pandey) भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. मुख्य रूप से दाएं हाथ के बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. आपको बता दे उन्होंने अपने पूर्व आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक सलामी बल्लेबाज के रूप में खेला है और आईपीएल (2009) में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें है. इतना ही नहीं अब 2019 वर्ल्ड कप में मनीष पांडे भी मिडेल आर्डर पर खेलते हुए नजर आ सकते है.

बता दें कि आईसीसी विश्व कप 30 मई से 14 जुलाई, 2019 तक इंगलैंड में खेला जाएगा. क्रिकेट के इस महाकुम्भ में कप्तान कोहली ही टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे.