ICC Women's T20 World Cup 2024: हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, ये अनोखा कारनामा करने वाली पहली भारतीय महिला कप्तान बनी

बता दें कि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत चार अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. वहीं, टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला छह अक्तूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.

हरमनप्रीत कौर (Photo Credits: BCCI/Twitter)

ICC Women's T20 World Cup 2024: आगामी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Indian National Women's Cricket Team) की घोषणा हो गई है. मंगलवार यानी 27 अगस्त को बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान किया. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को टीम की कमान सौंपी गई हैं. वहीं, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhan) टीम की उपकप्तान होंगी. महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया हैं. महिला टी20 वर्ल्ड कप का लगातार दूसरे साल आयोजन होने जा रहा है. ICC Women's T20 World Cup 2024: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, आंकड़ों पर एक नजर

इस साल यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट का यह नौवां सीजन तीन से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. अब एक बार फिर खिताब के लिए टीमों के बीच यूएई में टक्कर होने जा रही है. टीम इंडिया को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है.

बता दें कि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत चार अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. वहीं, टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला छह अक्तूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हरमनप्रीत कौर वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के चार एडिशन में कप्तानी वाली पहली भारतीय कप्तान बन गई हैं. टीम इंडिया ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में साल 2018, 2020 और 2023 में टी20 वर्ल्ड कप खेला था. अब इस साल भी भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तान में मैदान पर उतरेगी.

बता दें कि टीम इंडिया ने हरमनप्रीत कौर के साथ-साथ स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को भी टीम में शामिल किया है. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होगा. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया का पहला मैच न्यूजीलैंड से होगा. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 6 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Virat Kohli New Hairstyle: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले नए अवतार में नजर आए विराट कोहली, जॉर्डन तबाकमैन ने दिया नया लुक, देखें वीडियो

UAE vs KUW Final Dream11 Team Prediction: कुवैत बनाम संयुक्त अरब अमीरात Gulf T20I Championship 2024 फाइनल मुकाबले में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

UAE vs KUW, Gulf T20I Championship 2024 Final Live Streaming: गल्फ टी20आई चैंपियनशिप के फाइनल में कुवैत से भिड़ेगी संयुक्त अरब अमीरात, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

NZ W vs AUS W 2nd ODI 2024 Scorecard: बारिश से प्रभावित मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने DLS मेथड से न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\