आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup 2018) में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया था. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया था.पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 19.4 ओवरों में सिर्फ 105 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 15.1 ओवर्स में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हीली ने 22 और बेथ मूनी ने 14 रन बनाए. गार्डनर और कप्तान मिग लैनिंग ने 62 रनों की नाबाद साझेदारी की. जहां गार्डनर 33 रन बनाकर नॉट आउट रहीं , वहीं मिग लैनिंग ने भी 28 रनों की नाबाद पारी खेली.
इंग्लैंड टीम ने 18 रन पर ही अपना पहला विकेट खो दिया था. टैमी ब्यूमोंट चार रन बनाकर ही पवेलियन वापिस लौट गई. इसके बाद भी इंग्लैंड के विकेट लगातार गिरते रहें. इंग्लैंड की ओर से डेनियल वॉट ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने एक छक्का और 5 चौके लगाए. वॉट के अलावा सिर्फ नाइट का ही बल्ला चल पाया. उन्होंने 25 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली. इस अहम पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया.
#ICCWomensWorldcCup2018: Australia beat England by eight wickets to claim their fourth World T20 title.
— ANI (@ANI) November 25, 2018
बता दें कि भारत पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों ने भारत को सेमीफाइनल में 8 विकेट से हराकर ही फाइनल में प्रवेश किया था. यह भी पढ़ें:- ICC Women's T20 World Cup 2018: मिताली राज के पक्ष में उतरी भारत की पूर्व महिला कप्तान, कहा- 'सेमीफाइनल में ना खिलाना निराशाजनक'