ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: करोड़ो फैंस का टुटा सपना, भारतीय टीम सेमी फाइनल में हारी

भारत-इंग्लैंड के बीच एंटिगा के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे T-20 वर्ल्ड कप के सेमी सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों ने भारत (India) को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

हरमनप्रीत कौर (Photo: Getty Images)

ICC Women T20 World Cup 2018: भारत-इंग्लैंड के बीच एंटिगा के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे T-20 वर्ल्ड कप के सेमी सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों ने भारत (India) को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस मैच में इंग्लैंड के लिए एमी जोंस 53 और स्किवर 52 रन बनाकर नाबाद रहीं. इंग्लैंड की इस जीत में हीरो रहीं एमी जोंस ने 45 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 53 रन की विजयी पारी खेली. वहीं स्किवर ने 40 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 52 रन की शानदार पारी खेली.

ज्ञात हो कि भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को 113 रनों की चुनौती दी थी. जिसे इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों ने 17 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. भारत की तरफ से पहले ही ओवर में राधा यादव ने सफलता दिलाई. राधा ने इंग्लैंड की ओपनर बायुमोंट 1 को अरुंधिति रेड्डी के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद भारत को दूसरी बड़ी सफलता दीप्ति शर्मा ने डेनियल व्याट 8 का विकेट लेकर दिलाई. दीप्ति ने व्याट को रोड्रिगेज के हाथों कैच आउट करवाया.

मैच में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहला झटका ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना के रूप में लगा. मंधाना को एक्लेस्टोन ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. मंधाना ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली.

मंधाना के आउट होने के बाद दूसरी ओपनर तानिया भाटिया भी बहुत देर तक संघर्ष नहीं कर पाईं. भाटिया (11) नाइट की गेंद पर स्किवर को अपना कैच थमा बैठी. इसके बाद भारत की पारी बिखरती चली गई. रोड्रिगेज (26), कृष्णमूर्ति (2) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (16) रन बनाकर डगाउट निकल गई. हरमनप्रीत और कृष्णमूर्ति का विकेट गॉर्डन ने चटकाया.

इसके बाद भारत को हेमलता (1) और अनुजा पाटिल (0) के रूप में लगातार दो झटके लगे. नाइट ने अपने दूसरे ही ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दोनों का विकेट चटकाया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लेकर आईं. राधा यादव (4) और अरुंधति रेड्डी (6) के रूप में भारत का क्रमश: 8वां और 9वां विकेट गिरा। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर दीप्ति शर्मा (7) भी रन आउट हो गई और टीम इंडिया की पारी 112 रन के स्कोर पर सिमट गई.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Full Highlights: पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें NZ बनाम SL मैच की पूरी हाइलाइट्स

Nitish Kumar Reddy New Milestone: कंगारू के खिलाफ नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

\