ICC Test Ranking 2019: भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट क्रिकेट में दबदबा, मोहम्मद शमी ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
मोहम्मद शमी ने पहले और दूसरे दोनों पारियों में शानदार स्पेल डाला था. अपने इस लाजवाब प्रदर्शन के बदौलत मोहम्मद शमी पहली बार आईसीसी द्वारा हाल ही में जारी किए गए रैंकिंग में 790 अंको के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं. गेदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पेंट कमिंस 908 अंको के साथ टॉप पर हैं.
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंदौर (Indore) के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Stadium) में मेहमान टीम बांग्लादेश को पारी और 130 रन से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में जहां सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 243 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली, वहीं टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 86, टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 54 और ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 60 रनों की नाबाद उम्दा पारी खेली थी.
गेंदबाजी की बात करें तो टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहले और दूसरे दोनों पारियों में शानदार स्पेल डाला था. अपने इस लाजवाब प्रदर्शन के बदौलत मोहम्मद शमी पहली बार आईसीसी (International Cricket Council) द्वारा हाल ही में जारी किए गए रैंकिंग में 790 अंको के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं. गेदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पेंट कमिंस (Pat Cummins) 908 अंको के साथ टॉप पर हैं. यह भी पढ़ें- IND vs BAN 1st Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
ICC द्वारा जारी टॉप टेन गेदबाजों की सूचि:
1- पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 908
2- कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 839
3- जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 814
4- जसप्रीत बुमराह भारत 802
5- जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 798
6- ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 795
7- मोहम्मद शमी भारत 790
8- नील वैगनर न्यूजीलैंड 785
9- वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 783
10- रविचंद्रन अश्विन भारत 780
बात करें आईसीसी के बल्लेबाजी सूचि के बारे में तो ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) 937 अंको के साथ टॉप पर काबिज हैं. वहीं भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली 912 अंको के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. हालांकि उन्हें 14 अंकों का नुकसान हुआ है. टॉप टेन बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा चौथे, अजिंक्य रहाणे पांचवें और रोहित शर्मा दसवें स्थान पर कायम हैं. यह भी पढ़ें- IND vs BAN 1st Test Match 2019: भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रन से दी शिकस्त
बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद मयंक अग्रवाल भी सात स्थान के फायदे के साथ 11वें और रविंद्र जडेजा चार स्थान के फायदे के साथ 35वें नंबर पर पहुंच गए हैं. ऑलराउंडर की रैंकिंग में कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर पहले स्थान पर अभी भी मौजूद हैं, वहीं रविंद्र जडेजा दूसरे और रविचंद्रन अश्विन एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
ICC द्वारा जारी टॉप टेन बल्लेबाजों की सूचि:
1- स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 937
2- विराट कोहली भारत 912
3- केन विलियमसन न्यूजीलैंड 878
4- चेतेश्वर पुजारा भारत 790
5- अजिंक्य रहाणे भारत 759
6- हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड 749
7- जो रूट इंग्लैंड 731
8- टॉम लैथम न्यूजीलैंड 724
9- दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका 723
10- रोहित शर्मा भारत 701
बता दें कि भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को पहले टेस्ट मैच में शानदार दोहरी शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया था. अग्रवाल ने पहले टेस्ट मैच में 330 गेदों का सामना करते हुए 28 चौके और आठ छक्के की मदद से 243 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी.