India Vs Pakistan: सिर्फ 5 मिनट में बिक गए भारत-पाकिस्तान मैच के सारे टिकट, 23 अक्टूबर को होगा ये 'महामुकाबला'
(Photo Credit : Twitter)

ICC Men's T20 World Cup 2022, 8 फरवरी: टी20 वर्ल्ड कप-2022 में भारत-पाकिस्तान (T20 WC- IND vs PAK) का मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाला है, लेकिन महज 5 मिनट में ही  मैच के सभी टिकट बिक गए. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम जब आमने सामने होती है तो दर्शकों का जोश और अपने चरम पर होता है. क्रिकेट के लिए यही दिवानगी  टिकटों (Ticket) की खरीद में भी देखने को मिली. Team India के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने अनिल कुंबले के साथ किया ये मजाक, यहां पढ़ें पूरी खबर

ICC ने इस मैच को लेकर टिकट बेचना शुरू किया और 5 मिनट में ही सारे टिकट बिक गए. ICC वर्ल्ड कप के अभी तक कुल 2 लाख टिकट बिक गए हैं, जिसमें 60,000 टिकट सिर्फ भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Match) मैच के हैं. आईसीसी ने उम्मीद जताई है कि विश्व कप के मुकाबले देखने के लिए 8 लाख से अधिक फैंस स्टेडियम में पहुंचेंगे.

T-20 विश्व कप 2022 (ICC T-20 World Cup) की स्थानीय आयोजन समिति के सीईओ मिशेल एनराइट ने कहा, "प्रशंसकों की प्रतिक्रिया शानदार रही है. टिकटों (Ticket) की ब्रिकी हमारी उम्मीद से भी कहीं बढ़कर हुई. हमारा ध्यान आयोजन को सफल बनाने है"

टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाना है. इसके लिए स्टेडियम जाकर मैच का लुत्फ उठाना  चाहते हैं तो आप ये  टी20वर्ल्डकप डॉट कॉम पर टिकट खरीद सकते हैं. लेकिन अभी आपने भारत पाकिस्तान मैच का टिकट नहीं लिया है तो समझिए आपने देर कर दी है. मैच के टिकट आउट आफ स्टॉक हो गए हैं.

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में पहली बार पुरुषों का टी20 विश्व कप खेला जा रहा है. ये मैच एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होंगे. भारत और पाकिस्तान 23 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में आमने-सामने होगी. टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत-पाकिस्तान की टीमें 6 बार भिड़ चुकी हैं, जिनमें 3 मुकाबले भारत ने जीते हैं.

भारत को सुपर 12 में पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और दो क्वालिफायर के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है. भारत पूरे टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगा. पिछले साल UAE में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारक को 10 विकेट से हराया था.