मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का महासंग्राम शुरू हो गया हैं. ये मुकाबला 14 नवंबर तक ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान, अबुधाबी (Abu Dhabi), दुबई (Dubai) और शारजाह (Sharjah) में होंगे. टी 20 वर्ल्ड कप के 6 सीजन खेले जा चुके हैं. भारत टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा. ICC T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ Rohit Sharma के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, टी20 वर्ल्ड कप में बना सकते है कई बड़े रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप में कुछ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की हैं. वैसे टी20 क्रिकेट में एक बल्लेबाज को तो कई गेंदों का मौका मिलता है, लेकिन गेंदबाजों को खुद को साबित करने के लिए सिर्फ छह गेंद ही मिलती हैं. हर टीम को मजबूत गेंदबाजों की जरूरत होती है, जो अंत के ओवरों में रन बचा कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाए.
इन गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट-
लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा की यॉर्कर किसी भी बल्लेबाज की कमर तोड़ने का माद्दा रखती थी. मलिंगा ने श्रीलंका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपनी कप्तानी में श्रीलंका को 2014 में विश्व विजेता भी बनाया था. लसिथ मलिंगा ने अपनी घातक गेंदबाजी से टी20 वर्ल्ड कप के 22 पारियों डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट चटकाए हैं.
उमर गुल
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने हर परिस्थिति में गेंदबाजी की है. उमर गुल ने टी20 वर्ल्ड कप के डेथ ओवरों में उन्होंने 23 पारियों में 17 विकेट अपने नाम दर्ज करवाए हैं. वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
सईद अजमल
सईद अजमल एक घातक गेंदबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप में सईद अजमल का जलवा बहुत चला हैं. सईद अजमल टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर आते हैं और उन्होंने अब तक खेले गए 23 मुकाबलों में कुल मिलाकर 36 विकेट अपने नाम किए हैं. सईद अजमल ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 23 विकेट झटके हैं. डेथ ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सईद अजमल सबसे आगे हैं.