ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- इतिहास दोहराने के लिए कुछ भी करेंगे
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: ICC/File Photo)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मुकाबलों 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा.  टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्‍व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस बीच टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप को जीतकर इतिहास दोहरने के लिए जो कर सकती है, वह सब करेगी. टीम इंडिया ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का पहला टूर्नामेंट एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में जीता था. T20 World Cup 2021: बतौर कप्तान विराट कोहली का ये पहला टी20 वर्ल्ड कप, उनकी कप्तानी के आंकड़ों पर एक नजर

टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने पहली टी20 वर्ल्ड कप की जीत को याद किया और कहा कि हम एक बार फिर से इस टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करेंगे. दक्षिण अफ्रीका में 2007 में खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया दोबारा इतिहास रचने के लिए अपना सब कुछ झोंक देगा. हम इसके लिए आ रहे हैं. मैं इसे जीतने आ रहा हूं.

रोहित शर्मा ने कहा कि 24 सितंबर 2007, जोहानिसबर्ग. जिस दिन पूरे भारत का सपना सच हुआ. उस समय किसने सोचा था कि हमारी तरह की तुलनात्मक रूप से कम अनुभवी टीम इतिहास रचेगी. 14 साल बीत गए हैं, हमने लंबा रास्ता तय किया है, हमने कई और इतिहास रचे हैं, हमें झटके लगे, हमें जूझना पड़ा लेकिन इससे हमारा हौसला नहीं टूटा, क्योंकि हमने कभी हार नहीं मानी. हमने सब कुछ झोंक दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

बता दें कि इस बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं. धोनी को मेंटर के रूप में भेजा जा रहा है. भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले धोनी का अनुभव इस टी20 विश्व कप में विराट कोहली की सेना के काफी काम आएगा. कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा.

भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.

इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्‍टूबर से खेले जाएंगे.