ICC T20 World Cup 2021 IND vs PAK: भारत के साथ महामुकाबले से पहले बाबर आजम ने दिया चौंकाने वाला बयान, कही यह बात
भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 विश्व कप में 5 बार आमने-सामने हुईं हैं. पाकिस्तानी टीम आज तक वर्ल्ड कप में कभी भी टीम इंडिया को हरा नहीं पाई है और इस बार भी उनके सामने बड़ी चुनौती रहेगी. आईसीसी की रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर हैं. दूसरी तरफ, पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है.
मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) सुपर 12 का आगाज आज से शुरू हो गया हैं. कल भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला हैं. हर कोई इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं. ये दोनों ही टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक दूसरे के आमने-सामने आती हैं. इस बड़े मुकाबले से कुछ घंटे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टीम इंडिया को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बाबर आजम ने एक बार फिर टीम इंडिया को हराने का दावा किया है. ICC T20 World Cup 2021 AUS vs SA: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को आगे घुटने टेके दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज, दिया 119 रनों का लक्ष्य
बाबर आजम ने कहा है कि मैं पुराने रिकॉर्ड्स पर ध्यान नहीं देता हूं और वर्तमान पर फोकस कर रहा हूं. पाकिस्तान टीम के हौंसले बुलंद हैं और इस बार वर्ल्ड कप में भारत को हराकर वो नया इतिहास रचेंगे.
बाबर आजम ने कहा कि टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला हमेशा काफी बड़ा होता है और दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों पर काफी दबाव होता है. हमें इस मुकाबले में अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी और फोकस सिर्फ गेम पर होगा. मैच के दिन जो भी टीम अच्छी खेलेगी उसे जीत मिलेगी. हम अच्छा क्रिकेट खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे और अपना 100 प्रतिशत देंगे.
भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 विश्व कप में 5 बार आमने-सामने हुईं हैं. पाकिस्तानी टीम आज तक वर्ल्ड कप में कभी भी टीम इंडिया को हरा नहीं पाई है और इस बार भी उनके सामने बड़ी चुनौती रहेगी. आईसीसी की रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर हैं. दूसरी तरफ, पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है. बता दें कि पाकिस्तान को सबसे बड़ी हार 2007 के वर्ल्ड कप में मिली थी. तब भारत ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ही पहला टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था.
रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में होगी. इस महामुकाबले में शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है. यह मुकाबला कल शाम साढ़े सात बजे से दुबई में खेला जाएगा.