ICC T20 World Cup 2021: हरभजन सिंह का दावा, अभी भी इस दिग्गज खिलाड़ी को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप में जगह
भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.
मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मुकाबलों 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) ने क्रिकेट के इस महामुकाबले के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया हैं. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जगह नहीं मिली हैं. ICC T20 World Cup 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में Team India और West Indies को इंग्लैंड के लिए बताया सबसे बड़ा खतरा
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने टीम का चयन कर लिया है. टीम में बदलाव के लिए आईसीसी ने 10 अक्टूबर का तक का समय दिया है. ऐसे में अभी भी टीम इंडिया में बदलाव किया जा सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल में चहल के अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को आड़े हाथों लिया. हरभजन ने चहल के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि आपने हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. ऐसे ही गेंदबाजी करते रहे और सुनिश्चित करें कि आप सही गति से गेंदबाजी करते रहें. बहुत धीमा नहीं ठीक. अभी भी आपको टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में देखने की उम्मीद है. चैंपियन गेंदबाज.
वरुण चक्रवर्ती के घुटनों में दर्द होता है. ऐसे में अगर वरुण चक्रवर्ती चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहरहोते है तब युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता हैं. भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.
इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्टूबर से खेले जाएंगे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर