ICC ने केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ की शैतानी भरी तस्वीर की शेयर

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ और मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का एक तस्वीर शेयर किया है. इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पीटरसन अपने आगे बैठे फ्लिंटॉफ के उपर पीछे से पानी डालने का प्रयास कर रहे हैं.

केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Photo Credits: Twitter/ICC)

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) और मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का एक तस्वीर शेयर किया है. इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पीटरसन अपने आगे बैठे फ्लिंटॉफ के उपर पीछे से पानी डालने का प्रयास कर रहे हैं. आईसीसी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'क्या चल रहा है यहां @KP24?'

बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की टीम को कई अहम मौके पर मैच जिताएं हैं. एंड्रयू फ्लिंटॉफ और केविन पीटरसन की दोस्ती क्रिकेट जगत में काफी मशहुर है. बात करें दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में तो एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अपनी टीम के लिए 79 टेस्ट मैच खेलते हुए 130 इनिंग्स में 3845 रन बनाए हैं. फ्लिंटॉफ के बल्ले से इस दौरान पांच शतक और 26 अर्धशतक निकले. टेस्ट क्रिकेट में फ्लिंटॉफ का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 167 रन है.

यह भी पढ़ें- केविन पीटरसन को CSK ने दिया करारा जवाब, फोटो शेयर कर कहा- कभी-कभी आपको फील्डर्स की आवश्यकता नहीं होती

टेस्ट क्रिकेट के अलावा फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए 141 वनडे मैच खेलते हुए 122 इनिंग्स में 3394 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने देश के लिए सात T20 मैच खेलते हुए सात इनिंग्स 76 रन बनाए हैं. बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो फ्लिंटॉफ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 226, वनडे में 169 और T20 क्रिकेट में पांच विकेट दर्ज है.

फ्लिंटॉफ के अलावा केविन पीटरसन के क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो तो उन्होंने इंग्लैंड लिए 104 टेस्ट मैच खेलते हुए 181 इनिंग्स में 8181 रन बनाए हैं. पीटरसन ने इस दौरान 23 शतक और 35 अर्धशतकी लगाए. टेस्ट क्रिकेट में पीटरसन का सर्वोत्तम स्कोर 227 रन है. बल्लेबाजी के अलावा पीटरसन ने अपने देश के लिए गेंदबाजी में 10 विकेट भी हासिल किए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 52 रन खर्च कर तीन विकेट है.

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर, केविन पीटरसन और डैनी मॉरिसन ने चुना आईपीएल का बेस्ट बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट के अलावा पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 136 वनडे मैच खेलते हुए 125 इनिंग्स में 4440 और T20 क्रिकेट में 37 मैच खेलते हुए 36 इनिंग्स में 1176 रन बनाए हैं. पीटरसन के नाम वनडे क्रिकेट में सात और T20 क्रिकेट में एक विकेट दर्ज है.

Share Now

संबंधित खबरें

Best Test Playing XI Of 2024: टेस्ट क्रिकेट में इस साल इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम, यशस्वी जयसवाल समेत इन खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेइंग इलेवन ऑफ़ द इयर में मिला मौका

SA W vs ENG W Only Test 2024 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों से हराया, लॉरेन बेल और नेट साइवर-ब्रंट का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत; यहां देखें पॉइंट्स टेबल

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड

\